शाहरुख खान अहमदाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती, पत्नी गौरी खान भी साथ, मिलने पहुंची जूही चावला
AajTak
शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जूही चावला और उनके पति जय मेहता का वीडियो सामने आया है. दोनों को अपनी गाड़ी में केडी अस्पताल के लिए रवाना होते देखा जा सकता है. साथ ही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी केडी अस्पताल पहुंच गई हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस के बीच हलचल मची हुई है. खबर है कि शाहरुख को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार की तबीयत खराब होने के चलते ऐसा किया गया. केडी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे. अब उन्हें देखने पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला अस्पताल पहुंची हैं.
शाहरुख को देखने पहुंची गौरी-जूही
जूही चावला और उनके पति जय मेहता का वीडियो सामने आया है. दोनों को अपनी गाड़ी में केडी अस्पताल के लिए रवाना होते देखा जा सकता है. साथ ही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी केडी अस्पताल पहुंच गई हैं. जूही चावला और शाहरुख खान, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. साथ ही दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है. ऐसे में जूही अपने पति संग दोस्त शाहरुख खान का हालचाल लेने पहुंची हैं.
अस्पताल में भर्ती हुए शाहरुख
21 मई को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था. इस मुकाबले में केकेआर ने बाजी मारी और फाइनल में एंट्री पा ली. इस मैच के लिए शाहरुख अहमदाबाद में आए थे.
पिछले दो दिनों से शाहरुख खान अहमदाबाद में थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैंस का आभार भी जताया. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.