शानदार दिखने की चाहत जान पर भारी, टूट रहे फिल्मी सितारे?
Zee News
सवाल उठता है कि क्या सुशांत सिंह रातपूत की तरह सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी डिप्रेशन और Anxiety से जूझ रहे थे क्या? हर कोई हैरान है कि हर रोज घंटों में जिम में बिताने वाले सिद्धार्थ को आखिर कम उम्र में हार्ट अटैक कैसे आ सकता है.
नई दिल्ली: बिगबॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Big Boss 13 Winner Sidharth Shukla Death) की मौत से हर कोई हैरान है. एक व्यक्ति जो 40 साल का होकर भी हर दिन दो से तीन घंटे जिम में रहता है और फिट रहने के लिए स्पेशल डाइट लेता है. जो ट्रेनर्स की देखरेख में खुद को फिट रखता है, उसे आखिर हार्ट अटैक (Heart Attack) कैसे आ सकता है? आज इन सवालों के जवाब समझने के लिए कुछ बातों पर देना जरूरी है. सिद्धार्थ 40 वर्ष की उम्र में भी बिल्कुल फिट दिखते थे और उन्होंने अपने Acting Career को ध्यान में रखते हुए शानदार बॉडी बनाई थी. इसके लिए वो जिम में कई घंटे बिताया करते थे. खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए सिद्धार्थ विशेष डाइट लिया करते थे. उनमें अच्छा दिखने की चाहत थी और वो इसमें सफल भी रहे लेकिन इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई उनकी मौत बताती है कि हार्ट अटैक किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपना शिकार बना सकता है.More Related News