
शादी की अनाउंसमेंट करेंगी आलिया? नीतू कपूर को शगुन में सोने के सिक्के देंगे मनीष मल्होत्रा
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. बॉलीवुड का ये एडोरेबल कपल जल्द ही सात फेरे लेकर एक होने वाला है. इसी बीच ऐसी चर्चा है कि आलिया आज अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सकती हैं.
...वो समय आ गया, जिसका हर किसी को इंतजार था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के फंक्शन्स आज 13 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड की मचअवेटेड शादी को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है. लेकिन शादी की डेट को लेकर अभी तक कंफ्यूजन बरकरार है. ऐसे में अब चर्चा है कि आलिया भट्ट आज अपनी शादी की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कर सकती हैं.
आलिया कर सकती हैं शादी की अनाउंसमेंट
ऐसा बज है कि आलिया आज एक खास सोशल मीडिया पोस्ट कर सकती हैं, जिसमें वो रणबीर कपूर संग अपनी शादी की न्यूज को कंफर्म करेंगी. ऐसी भी चर्चा है कि आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से केसरिया सॉन्ग का जो टीजर आज रिलीज हुआ है, उसे भी पहले से ही प्लान किया गया था.
आज से शुरू हो रहे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के प्री-वेडिंग फंक्शन्स! जगमगाया कपल का घर
अब हर किसी की नजरें आलिया भट्ट के सोशल मीडिया हैंडल पर टिकी हुई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया किसी भी समय अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणबीर संग अपनी शादी को अनाउंस कर सकती हैं.
मनीष मल्होत्रा देंगे खास गिफ्ट मनीष मल्होत्रा रणबीर और आलिया की शादी के खास मौके पर नीतू कपूर को खास शगुन देंगे. मनीष शगुन में करण जौहर के ब्रांड Tyaani का गिफ्ट देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष ने 2 बॉक्स सिलेक्ट किए हैं, जिसमें सोने के सिक्के (coins ) हैं. इनपर नीतू कपूर और रिद्धिमा का नाम लिखा है. वे शादी के शगुन के तौर पर इसे रणबीर की फैमिली को देंगे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.