
शादी करने के मूड में नहीं 'आश्रम की सोनिया', पैपराजी को भी दी सलाह, वीडियो
AajTak
सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. जब एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो ईशा गुप्ता को एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के बारे में बताया कि मैम, हमारा यह फोटोग्राफर शादी करने वाला है.
वेब सीरीज 'आश्रम 3' के बाद से ही ईशा गुप्ता (Esha Gupta) सुर्खियों में आई हुई हैं. पैपराजी भी मुंबई में उनके हर मूव पर नजर रख रहा है. इनका चार्म और किरदार दोनों ने ही वेब सीरीज में कमाल कर दिखाया है. दर्शकों के दिलों पर ईशा गुप्ता ने छाप छोड़ दी है. फैन्स एक्ट्रेस को और भी फिल्मों में देखना चाहते हैं. उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें इसी तरह का कोई किरदार मिले, जो फिल्म में चार चांद लगा दे. अभी तो ईशा गुप्ता ऑनस्क्रीन कहीं नजर नहीं आने वाली हैं, लेकिन वह यह जरूर सुनिश्चित कर रही हैं कि अपने फैन्स को एंटरटेन करके रखें.
वीडियो हो रहा वायरल सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. जब एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो ईशा गुप्ता को एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के बारे में बताया कि मैम, हमारा यह फोटोग्राफर शादी करने वाला है. जैसे ही ईशा गुप्ता ने यह सुना, उन्होंने कहा, "क्यों करे बेचारा शादी?" पैपराजी ने कहा कि नहीं करे न? ईशा गुप्ता ने कहा कि हां, क्यों करे वह शादी, मैं भी नहीं कर रही हूं.
ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी ग्लैमरस फोटोज एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर करती नजर आती हैं. रिस्की आउटफिट्स में अपनी फोटोज पोस्ट करने तक ही ईशा गुप्ता सीमित नहीं हैं, एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज भी शेयर करती दिखाई देती हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर एक्ट्रेस फैन्स को इंस्पायर करती दिखती हैं.
व्हाइट बिकिनी में Esha Gupta का किलर लुक, फैन्स बोले- फ्लावर नहीं, फायर है
ग्लैमरस फोटो पोस्ट करने पर बात करें तो ईशा गुप्ता अपने हर लुक से फैन्स को फिदा कर देती हैं. समय-समय पर ईशा गुप्ता अपनी ऐसी अदाओं से लोगों को रूबरू करवाती हैं जो शायद ही कोई एक्ट्रेस करवा सके. अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ईशा जल्द ही 'देसी मैजिक' फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा ईशा गुप्ता के पास और कोई प्रोजेक्ट नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.