शहीद मेजर ढौंडियाल की पत्नी निकिता समेत 300 कैडेट्स को मिली आर्मी में नियुक्ति
Zee News
जब शहीद मेजर ढौंडियाल का शव तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और तभी सेना में सेवा करने का मन बना लिया था.
नई दिल्लीः पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ने शनिवार आर्मी ज्वाइन कर ली. पति की शहादत के बाद ही निकिता ने सेना में जाकर देशसेवा का मन बना लिया था. शनिवार 29 मई को उन्होंने ऑलिव ग्रीन वर्दी पहनकर इस गौरवपूर्ण क्षण को महसूस किया. निकिता के अलावा 300 और कैडेट्स को भी आर्मी में नियुक्ति दी गई. "Maj Vibhuti Shankar Dhoundiyal made supreme sacrifice at Pulwama in 2019, was awarded SC(P). Today his wife Nitika Kaul dons Indian Army uniform; paying him befitting tribute," tweets PRO Udhampur, Defence Ministry 18 फरवरी को हुआ था पुलवामाMore Related News