
'शर्मनाक है ये, एक महिला अपने घर में सेफ नहीं', आलिया के सपोर्ट में आए अर्जुन- अनुष्का
AajTak
वो कहते हैं न कि आपको आभास हो जाता है, जब आपको कोई इस तरह देख रहा होता है. कुछ ऐसा ही आलिया संग भी हुआ. आलिया को लगा कि शायद कोई उन्हें शूट कर रहा है और बस... दोनों को आलिया ने पकड़ लिया.
कहा जाता है कि एक महिला सबसे ज्यादा अगर खुद को सुरक्षित महसूस करती है तो वह है उसका अपना घर. लेकिन अगर इसी में कोई चोरी-छिपे आपको देख रहा हो तो कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हादसा बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हुआ है. आलिया भट्ट अपने लिविंग रूम में बैठी थीं. गपशप कर रही थीं कि दो अनजान शख्स उन्हें पड़ोस की बिल्डिंग से शूट करने लगे.
वो कहते हैं न कि आपको आभास हो जाता है, जब आपको कोई इस तरह देख रहा होता है. कुछ ऐसा ही आलिया संग भी हुआ. आलिया को लगा कि शायद कोई उन्हें शूट कर रहा है और बस... दोनों को आलिया ने पकड़ लिया.
आलिया को आया गुस्सा बिना देरी के आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अपना इस बात पर गुस्सा जाहिर किया. आलिया ने अपनी ही दो फोटोज का कोलाज शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक साधारण सी नॉर्मल दोपहर बिता रही थी. अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कोई मुझे देख रहा है. मैंने देखा कि दो शख्स पड़ोस की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं. किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है? क्या यह करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या यह किसी की प्राइवेसी को खराब करना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते. और मेरे लिए यह कहना एकदम सेफ रहेगा कि आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं. मुंबई पुलिस मदद करें."
अर्जुन ने किया सपोर्ट आलिया का इतना शेयर करना लो और एक्ट्रेस के सपोर्ट में बाकी के सितारों का उतरना. अर्जुन कपूर ने आलिया की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, "एकदम शर्मनाक. यह एक ऐसी चीज हुई है, जहां हर लिमिट को क्रॉस किया गया है. एक महिला अपने खुद के घर तक में सुरक्षित नहीं है. जो भी लोग एक पब्लिक फिगर की तस्वीरें निकालता है, क्या उसका यह लिमिट क्रॉस करना सही है? इन्हीं लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि यह इनका काम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई महिला को असुरक्षित महसूस कराने लगेगा और किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएगा. मुंबई पुलिस, यह देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है."
अनुष्का ने शेयर की पोस्ट अनुष्का शर्मा ने भी आलिया को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने लिखा है, "ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं. करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था. और इनका क्लास लगाई थी. क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम लोग इज्जत हासिल कर लोगे? एकदम शर्मनाक हरकत की है ये तुम लोगों ने. यही वो लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था."
जाह्नवी ने भी जाहिर किया गुस्सा जाह्नवी कपूर ने आलिया की पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, "यह बहुत ही खराब हरकत की गई है. इन लोगों को मैंने कई बार मना किया, फिर भी ये मुझे मेरी बिना इजाजत शूट करते रहे हैं. मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे ग्लास में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं. कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें मत करो. मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है, पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं. पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें. बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर दख्लअंदाजी इस तरह करते हैं तो यह गलत है."

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.