शर्मनाक! दुनिया के Most Polluted City में दूसरे नंबर पर Ghaziabad, टॉप पर है ये शहर
Zee News
दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद (Ghaziabad Second Most Polluted City) दूसरे नंबर पर है और यहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पीएम 2.5 का लेवल 106.6 माइक्रोग्रामप्रति घन मीटर पाया गया है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में दुनिया के सामने प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है और भारत में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश (HouseFresh) ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें दुनिया के 50 शहरों का जिक्र है. सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद (Ghaziabad Second Most Polluted City) दूसरे नंबर पर है. Zee News की सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद (Ghaziabad) में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पीएम 2.5 का लेवल 106.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया गया है. बता दें कि पीएम 2.5 हवा में मौजूद कणों के बारे में बताता है. पीएम 2.5 सबसे छोटे वायु कणों में से एक है और इनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर के आसपास होता है.More Related News