
'शराब के नशे में बन जाता था शैतान, खराब किए जिंदगी के 10 साल, बोले जावेद अख्तर
AajTak
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वो शराब इसलिए पी रहे थे क्योंकि वो अपने जज्बातों को दबा रहे थे. इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वो शैतान बन जाते थे.
बॉलीवुड के सीनियर स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर इंडस्ट्री में अपना अलग रुतबा रखते हैं. अपनी लिखाई के लिए उन्हें खूब पसंद किया जाता है. अपने करियर में सफलता पाने के साथ-साथ जावेद ने जिंदगी में शराब की लत का सामना भी किया है. अपने करियर की पीक पर रहते हुए जावेद अख्तर शराब के आदी हो गए थे. अब अपने नए इंटरव्यू में गीतकार ने कहा है कि अगर वो वक्त में पीछे जा सकते तो अपने यंग वर्जन से कहते कि शराब से दूर रहे.
शराब की लत पर जावेद ने कहा ये
चैट शो बी अ मैन यार संग इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वो शराब इसलिए पी रहे थे क्योंकि वो अपने जज्बातों को दबा रहे थे. इसपर जावेद ने कहा कि ऐसा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वो शैतान बन जाते थे. अख्तर ने कहा, 'शायद मेरे दबे हुए जज्बात थे, गुस्सा था, कड़वाहट थी. इसीलिए पीने के बाद मैं बहुत अपमानजनक हो जाता था, जो कि मैं आमतौर पर नहीं हूं, न ही था. ये मेरे होश में रहते हुए कभी नहीं होता. लेकिन पीके कोई दूसरा शैतान निकल आता था.'
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'अपनी जिंदगी में कुछ अच्छी चीजें जो मैंने की है, उनमें शराब छोड़ना भी एक है. 31 जुलाई 1991 आखिरी दिन था जब मैंने शराब पी थी. मैंने उसके बाद कभी शैम्पेन की एक घूंट भी नहीं पी. सेलिब्रेशन के दौरान चीयर्स करते हुए भी नहीं.' इसके बाद चैट शो के होस्ट ने जावेद से पूछा कि वो अपने यंग वर्जन से क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में 79 साल के गीतकार ने कहा, 'मैं उससे कहूंगा कि उसने 20-25 सालों तक शराब पी, उसे ये नहीं करना चाहिए.'
खराब किए जिंदगी के 10 साल
गीतकार ने कहा कि अगर वो बोतल से दूर रहते तो वक्त का सही इस्तेमाल कर सकते थे. जावेद बोले, 'बहुत टाइम वेस्ट हुआ उसमें. मुझे लगता है कि मैंने कुछ नहीं तो एक दशक अपनी जिंदगी का इसकी वजह से खराब किया है जबकि मैं उस वक्त में कुछ बेहतर कर सकता था. मैं बहुत कुछ कर सकता था. कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना सीख लेता, फ्रेंच और पर्शियन में से कोई भाषा सीख लेता. मेरे पास वक्त और सहूलियत दोनों थे, लेकिन मैंने वक्त बर्बाद किया, जो अच्छा नहीं है. मुझे और कुछ सीखना पड़ा.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.