'शराब के नशे में बन जाता था शैतान, खराब किए जिंदगी के 10 साल, बोले जावेद अख्तर
AajTak
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वो शराब इसलिए पी रहे थे क्योंकि वो अपने जज्बातों को दबा रहे थे. इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वो शैतान बन जाते थे.
बॉलीवुड के सीनियर स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर इंडस्ट्री में अपना अलग रुतबा रखते हैं. अपनी लिखाई के लिए उन्हें खूब पसंद किया जाता है. अपने करियर में सफलता पाने के साथ-साथ जावेद ने जिंदगी में शराब की लत का सामना भी किया है. अपने करियर की पीक पर रहते हुए जावेद अख्तर शराब के आदी हो गए थे. अब अपने नए इंटरव्यू में गीतकार ने कहा है कि अगर वो वक्त में पीछे जा सकते तो अपने यंग वर्जन से कहते कि शराब से दूर रहे.
शराब की लत पर जावेद ने कहा ये
चैट शो बी अ मैन यार संग इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वो शराब इसलिए पी रहे थे क्योंकि वो अपने जज्बातों को दबा रहे थे. इसपर जावेद ने कहा कि ऐसा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वो शैतान बन जाते थे. अख्तर ने कहा, 'शायद मेरे दबे हुए जज्बात थे, गुस्सा था, कड़वाहट थी. इसीलिए पीने के बाद मैं बहुत अपमानजनक हो जाता था, जो कि मैं आमतौर पर नहीं हूं, न ही था. ये मेरे होश में रहते हुए कभी नहीं होता. लेकिन पीके कोई दूसरा शैतान निकल आता था.'
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'अपनी जिंदगी में कुछ अच्छी चीजें जो मैंने की है, उनमें शराब छोड़ना भी एक है. 31 जुलाई 1991 आखिरी दिन था जब मैंने शराब पी थी. मैंने उसके बाद कभी शैम्पेन की एक घूंट भी नहीं पी. सेलिब्रेशन के दौरान चीयर्स करते हुए भी नहीं.' इसके बाद चैट शो के होस्ट ने जावेद से पूछा कि वो अपने यंग वर्जन से क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में 79 साल के गीतकार ने कहा, 'मैं उससे कहूंगा कि उसने 20-25 सालों तक शराब पी, उसे ये नहीं करना चाहिए.'
खराब किए जिंदगी के 10 साल
गीतकार ने कहा कि अगर वो बोतल से दूर रहते तो वक्त का सही इस्तेमाल कर सकते थे. जावेद बोले, 'बहुत टाइम वेस्ट हुआ उसमें. मुझे लगता है कि मैंने कुछ नहीं तो एक दशक अपनी जिंदगी का इसकी वजह से खराब किया है जबकि मैं उस वक्त में कुछ बेहतर कर सकता था. मैं बहुत कुछ कर सकता था. कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना सीख लेता, फ्रेंच और पर्शियन में से कोई भाषा सीख लेता. मेरे पास वक्त और सहूलियत दोनों थे, लेकिन मैंने वक्त बर्बाद किया, जो अच्छा नहीं है. मुझे और कुछ सीखना पड़ा.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.