
शराबियों से हिरानी की मोहब्बत, सामने आई दिल की बात, डंकी में भी है ट्रेडमार्क सीन
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज के लिए तैयार है. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की इस फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें हैं. इस उम्मीद को और बढ़ाने वाली एक बात सामने आई है. 'डंकी' में शाहरुख का एक ऐसा सीक्वेंस है, जो हिरानी की हर फिल्म की जान होता है.
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' रिलीज के लिए तैयार है. गुरुवार को फिल्म थिएटर्स में होगी और जनता थिएटर्स भर देने के मूड में रेडी बैठी है. 'डंकी' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया था. और जैसी हिरानी की फिल्मों की परंपरा रही है, वो ट्रेलर में कहानी छुपा ले जाते हैं अरु ज्यादा कुछ रिवील नहीं करते. हालांकि, फैन्स को थिएटर्स तक पहुंचने के लिए लगातार फिल्म से जुड़ा कुछ न कुछ नया मसाला चाहिए ही होता है.
'डंकी' की टीम से शाहरुख, हिरानी और तापसी पन्नू ने हाल ही में 'डंकी डायरीज' नाम से एक खास बातचीत की. इस वीडियो में फिल्म की कहानी और इसके शूट से जुड़ी कई एक्साइटिंग बाते सामने आईं. टीम ने फिल्म से कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज भी, किस्सों के साथ शेयर किए. और इसी में एक ऐसा फोटो सामने आया जो हिरानी की फिल्में गौर से देखने वालों को 'डंकी' की एक्साइटमेंट और बढ़ा देगा.
डंकी में शाहरुख का ड्रिंकिंग सीन 'डंकी डायरीज' में फिल्म के शूट से एक मजेदार सीन की तस्वीर सामने आई जिसमें विक्की कौशल और शाहरुख खान हैं. इस सीन में विक्की के हाथ में शराब की एक बोतल है. आगे के टीम ने एक और फोटो शेयर किया जिसमें शाहरुख और विक्की 'नीम्बू ब्रदर्स' बन चुके हैं.
हिरानी ने बताया कि ये कमाल का सीन है जिसमें उनके विक्की और शाहरुख रात में शराब पीने के बाद सीधा क्लासरूम में जागे हैं. और जब टीचर आ जाता है तो शाहरुख होश में आने के लिए धीरे से एक नीम्बू का टुकड़ा चाट लेते हैं. हिरानी ने बताया कि वो ये देखकर हैरान रह गए कि वही नीम्बू का टुकड़ा फिर विक्की ने भी चाट लिया, जो उसी सीन में साथ थे.
एक तस्वीर में शाहरुख अकेले शराब की बोतल लिए बैठे हैं और उनके साथ हिरानी खड़े हैं. डायरेक्टर ने बताया कि ये फिल्म में शाहरुख का 'ड्रंक' सीन है. शराब पीने के ये सीन, राजकुमार हिरानी की फिल्मों के पक्के वाले फैन्स के लिए एक खजाने की तरह हैं और फिल्म में एक बड़े दिलचस्प इमोशनल ट्विस्ट की गारंटी हैं. वो इसलिए कि हिरानी की जितनी भी फिल्में हैं, सभी में उनके हीरो के शराब पीने के सीन हैं.
यहां बात नशे की नहीं है, इन सीन्स में हिरानी की फिल्मों की कहानी बड़े ट्विस्ट से गुजरती है. उनके किरदार नशे में कोई बड़ा इमोशनल ट्विस्ट लेकर आते हैं और ये इन सीन्स की सबसे बड़ी खूबसूरती है. कैसे? आइए बताते हैं...

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.