
शरवरी वाघ को डेट कर रहे सनी कौशल? एक्टर बोले- फर्क नहीं पड़ता, मेरी पर्सनल लाइफ...
AajTak
सनी कौशल ने मीडिया में कभी भी अपने और शरवरी के रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. कई बार इन्हें साथ में पार्टी और डिनर डेट्स भी एन्जॉय करते देखा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने शरवरी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
एक्टर सनी कौशल का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. हाल ही में इनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हुए हैं. प्रोफाइल का नाम है 'सनसनीखेज'. अक्सर ही सनी कौशल अपनी बेस्टफ्रेंड शरवरी वाघ संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में आते हैं. इस बार भी यही हुआ है. शरवरी वाघ और सनी कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से यह बात मीडिया में बनी हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी कौशल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
सनी ने तोड़ी शरवरी संग रिलेशनशिप पर चुप्पी सनी कौशल ने मीडिया में कभी भी अपने और शरवरी के रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. कई बार इन्हें साथ में पार्टी और डिनर डेट्स भी एन्जॉय करते देखा गया है. इन्हीं अफवाहों के बीच सनी कौशल ने news18.com को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता जब-जब मेरी पर्सनल लाइफ हेडलाइन्स में आती है. मेरी और शरवरी की जो इक्वेशन है, उसपर भी कई असर नहीं होता. क्योंकि, हम दोनों ही अच्छी तरह जानते हैं कि ये केवल न्यूज हेडलाइन्स हैं. हम दोनों ही बेवकूफ कहलाए जाएंगे, अगर इनपर ध्यान दिया और इसे रियलिटी में बदला. इसलिए हम दोनों ही इस खबर को सीरियसली नहीं लेते हैं."
सनी कौशल ने आगे कहा, "शरवरी काफी हाई हेडेड लड़की है. उनका स्क्रीन पर और रियल लाइफ में दोनों ही जगह एकदम अलग साइड है. वह हमेशा अच्छी और बुरी दोनों चीजों पर ध्यान देने वालों में से हैं. कोई स्थिति अगर बनती हैं तो वह पहले तो उसपर ध्यान नहीं देतीं, क्योंकि यह उनकी पर्सनल लाइफ है. मेरे साथ उनकी सिर्फ अच्छी दोस्ती है. हम दोनों ही इससे ज्यादा और कुछ नहीं हैं."
कबीर खान की वेब सीरीज के लिए आए थे दोनों साथ वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ ने सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और रानी मुखर्जी संग फिल्म 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू किया था. साल 2021 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के बीच कुछ खास बज तो क्रिएट नहीं किया, लेकिन शरवरी अपनी एक्टिंग स्किल्स से उनके दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई थीं. वहीं, सनी कौशल संग शरवरी वाघ ने कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मीः आजादी के लिए' में स्क्रीन शेयर की थी. कुछ महीनों पहले कटरीना कैफ के बर्थडे के लिए शरवरी, सनी कौशल और दोस्तों संग मालदीव गई थीं. इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.