
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिया रीना रॉय का नाम, पत्नी बोलीं- तू घर चल...
AajTak
इंडियन आइडल 3 में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा शिरकत करने वाले हैं. शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट देबोस्मिता की परफॉरमेंस देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय के बारे में बात करते हैं. उनकी बात सुनकर पूनम उन्हें देखने लगती हैं और कहती हैं- तू घर चल. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर शत्रुघ्न शॉक्ड रह जाते हैं.
इंडियन आइडल 13 में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा शिरकत करने वाले हैं. इस हफ्ते शो पर शादी स्पेशल चल रहा है. इन दौरान कंटेस्टेंट देबोस्मिता उनके लिए परफॉर्म करेंगी. कंटेस्टेंट ने दोनों के लिए ' जा रे जा ओ हरजाई' गाना गाया. शो के नए प्रोमो में शत्रुघ्न को रीना रॉय के बारे में बात करते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी पूनम का रिएक्शन काफी मजेदार रहा.
शत्रुघ्न को पूनम ने लगाई फटकार
प्रोमो में देबोस्मिता की परफॉरमेंस देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय के बारे में बात करते हैं. वो कहते हैं- रीना रॉय की जो अदायगी थी. इतना सुनकर पूनम उन्हें देखने लगती हैं. इसपर शत्रुघ्न उन्हें कहते हैं- उधर देखिए. सामने से पूनम जवाब देती हैं- तू घर चल. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं और शत्रुघ्न सिन्हा शॉक्ड रह जाते हैं.
एक समय पर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की करीबी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुआ करते थे. इस दौरान माना गया था कि दोनों रिश्ते में हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में बात नहीं की थी. सालों बाद एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने पत्नी पूनम सिन्हा से बेवफाई करने का हिंट दिया था. माना गया था कि शत्रुघ्न का इशारा उनके और रीना रॉय के रिश्ते की तरफ है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं एक ही बीवी से काम चला रहा हूं. महंगाई का जमाना है. दूसरी बीवी लाने की हिम्मत नहीं है. जो लड़कियां अब मुझे दिखती हैं तो मुझे ख्याल आता है, 'हर तरफ पानी ही पानी' लेकिन पीने के लिए एक बूंद भी नहीं.'
बेवफाई का दिया था एक्टर ने हिंट

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.