शख्स ने Paytm के फाउंडर को किया मजेदार ईमेल, 'मैं ट्रिलियन डॉलर कमा सकता हूं'; फिर
Zee News
Funny Email To Paytm Founder: शख्स ने कहा कि इंडिया में लोगों के पास पैसा नहीं है और जिसके पास है वो देता नहीं है. दोस्तों और परिवार के बाद पैसा अहम है.
नई दिल्ली: एक शख्स ने फंडिंग पाने के लिए पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को ईमेल (Funny Email) किया. उसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विटर पर शेयर किया. ईमेल में शख्स ने लिखा था कि मैं पैसा बहुत कमा सकता हूं. मेरे स्टार्टअप को फंडिंग दीजिए. Maan ko aapke paas 1Tn hai, tab kya aap 0.01 se sakte ho ?
शख्स ने ईमेल में लिखा, 'मैंने 8 महीने में इतनी पढ़ाई की है जितनी मैंने स्कूल में 18 साल तक नहीं की. मैंने इतिहास में सुकरात, अरस्तू, बुद्ध, न्यूटन, निकोला टेस्ला, स्वामी विवेकानंद और लिओनार्दो दा विंची को पढ़ा है.' — Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar)
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?