वो 10 मुकदमे जिनमें मुख्तार को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश को है इंतजार
Zee News
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) का शिकंजा माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कसता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसके पंजाब से यूपी आने की तैयारियों के साथ-साथ कोर्ट में भी उसके खिलाफ मजबूत पैरवी के लिए सरकारी अधिवक्ता तैयार हैं.
मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) का शिकंजा माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कसता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसके पंजाब से यूपी आने की तैयारियों के साथ-साथ कोर्ट में भी उसके खिलाफ मजबूत पैरवी के लिए सरकारी अधिवक्ता तैयार हैं. इसके लिए बाकायदा पुराने मामलों की लिस्ट देखी जा रही है और केसों की मौजूदा स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ 10 संगीन मामलों की सुनवाई चल रही है. जिनमें मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज 2009 के मुकदमे में सुनवाई आखिरी दौर में है. सरकार की तरफ से कोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ता के मुताबिक़ इस दोहरे हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलें हैं, जिसमें अभियोजन की तरफ से मुख्तार के खिलाफ 15 गवाहों को पेश किया जा चुका है, माना जा रहा है कि इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी को सजा हो सकती है. इसके अलावा 6 ऐसे मामले हैं, जिनमें लगातार गवाही चल रही है. साथ ही 3 ऐसे मामले हैं जिनमें एफआईआर के आधार पर चार्जेस तय किए जाने हैं.More Related News