वो हीरोइन जिन्हें फिल्म के सेट पर हुआ डायरेक्टर से प्यार, लिए सात फेरे, लेकिन इस जोड़ी का हुआ तलाक
AajTak
आज आपको ऐसे ही कुछ डायरेक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच की लव स्टोरी बताते हैं, जिन्होंने उम्र, धर्म से परे... यहां तक कि शादीशुदा होने के बावजूद अपने दिल की सुनी. अपने प्यार का हाथ थामा और शादी की. आइये आपको रूबरू कराते हैं उन 12 एक्ट्रेसेज और डायरेक्टर्स से.
शोबिज वर्ल्ड में एक्टर्स के बीच प्यार होना बड़ी आम बात मानी जाती है. अक्सर ऐसे सीन्स और गाने होते हैं जिन्हें परफॉर्म करते हुए एक्टर्स के अंदर फीलिंग्स डेवलप हो जाती है. लेकिन कैमरे के पीछे रहकर सबको निर्देश देने वाले डायरेक्टर्स की लव स्टोरी सुनी है आपने? क्योंकि ये जब किसी हीरोइन पर आता है तो अपनी प्यार पाकर ही मानता है.
आज आपको ऐसे ही कुछ डायरेक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच की लव स्टोरी बताते हैं, जिन्होंने उम्र, धर्म से परे... यहां तक कि शादीशुदा होने के बावजूद अपने दिल की सुनी. अपने प्यार का हाथ थामा और शादी की. आइये आपको रूबरू कराते हैं उन एक्ट्रेसेज और डायरेक्टर्स से...
श्रीदेवी-बोनी कपूर
बोनी कपूर श्रीदेवी के फैन रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को मिस्टर इंडिया में मूंह मांगी फीस देकर कास्ट किया था. 1987 में फिल्म रिलीज हुई, इसके बाद श्रीदेवी यशराज की फिल्म चांदनी की शूटिंग के स्विजरलैंड गईं. जहां उनसे मिलने बोनी भी पहुंचे और अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन श्रीदेवी बोनी के शादीशुदा स्टेटस की वजह से पीछे हट गईं. इसके बाद श्रीदेवी अपनी मां का इलाज कराने अमेरिका गईं, जहां वो बिल्कुल अकेली पड़ गई. इस दौरान बोनी ने श्रीदेवी का साथ दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने बोनी को हां कहा और शादी की. बताया जाता है कि जब बोनी और श्रीदेवी की शादी हुई तब फिल्म मेकर का तलाक नहीं हुआ था. वहीं श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं.
आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी
रानी और आदित्य ने कभी अपने अफेयर को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया. माना जाता है कि आदित्य अपनी पहली पत्नी से तलाक का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद 21 अप्रैल 2014 को इटली में दोनों ने शादी रचाई. साल 2000 के दौर में आदित्य और रानी की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. बताया जाता है कि दोनों वीर जारा और मुझसे दोस्ती करोगे फिल्म के दौरान मिलने-जुलने लगे थे. उन दिनों आदित्य के घर रानी अपने हाथों का बना खाना लेकर जाती थीं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.