'वो डरा हुआ था, हमने उसे बिस्किट खिलाया', जब सलमान ने बताई काले हिरण शिकार की कहानी
AajTak
ये केस 1998 का है, जब सलमान अपने हम साथ साथ हैं फिल्म के को-स्टार्स के साथ शिकार पर गए थे. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि शिकार करने का उनका मन बना कैसे था, और कैसे इस पूरे कांड की शुरुआत हुई. शौक-शौक में शुरू हुए इस किस्से की उन्हें आज भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भले ही काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट से बाइज्जत बरी हो चुके हैं. लेकिन बिश्नोई समाज आज भी उनसे माफी की उम्मीद करता है. इसी वजह से गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिलती है.
ये केस 1998 का है, जब सलमान अपने हम साथ साथ हैं फिल्म के को-स्टार्स के साथ शिकार पर गए थे. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि शिकार करने का उनका मन बना कैसे था, और कैसे इस पूरे कांड की शुरुआत हुई. शौक-शौक में शुरू हुए इस किस्से की उन्हें आज भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.
डरा हुआ मिला काला हिरण
2009 में एनडीटीवी से बातचीत में सलमान ने खुद बताया था कि वो कब कहां और कैसे शिकार पर गए थे. कैसे उन्हें एक डरा हुआ हिरण मिला था और वो उसे बिस्किट खिला रहे थे. सलमान बोले- मुझे लगता है कि ये यहीं से आया है. एक दिन पैक-अप के बाद, हम सभी गाड़ी चला रहे थे, हम सब... सैफ थे, तब्बू, नीलम, अमृता थीं, सोनाली थीं, और हमने एक झाड़ी में फंसे हिरण के बच्चे को देखा.
पूरा झुंड वहां था, इसलिए मैंने कार रोकी और वो डर गया. हमने उसे वहां से बाहर निकाला और उसे थोड़ा पानी पिलाया. वो डरा हुआ था. थोड़ी देर बाद, उसने मस्त बिस्किट-विस्किट खाया, और वो भाग गया. हमने उस दिन जल्द ही सामान समेट लिया था. हम सब एक साथ जा रहे थे. मुझे लगता है कि वहीं से ये सब शुरू हुआ.
नहीं थी सलमान की गलती
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.