!['वॉयलेंस एक इमोशन है', बॉबी ने बताया एनिमल में क्यों है इतनी मार-काट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/bobby_deol_animal_agenda_aajtak_2023-sixteen_nine.jpg)
'वॉयलेंस एक इमोशन है', बॉबी ने बताया एनिमल में क्यों है इतनी मार-काट
AajTak
'एनिमल' में बॉबी देओल के किरदार ने जिस तरह की मारकाट मचाई, उसे देखकर जनता का मुंह खुला रह गया. फिल्म में उनके किरदार की लंबाई बहुत नहीं थी, मगर वो रणबीर कपूर के हीरो पर भरी पड़ा. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे बॉबी ने बताया कि 'एनिमल' में इतना खून खराबा क्यों है...
बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक 'एनिमल' बड़े पर्दे पर 3 घंटे 21 मिनट है. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में, बॉबी देओल का स्क्रीन टाइम पूरे 20 मिनट भी शायद ही हो. लेकिन अपने हिस्से आए इस छोटे से समय में बॉबी ने जो काम किया, पिछले 13 दिन से जनता उसकी चर्चा करती नहीं थक रही.
'एनिमल' में बॉबी के काम की तो तारीफ जमकर हो रही है, मगर अत्यधिक हिंसा दिखाने के लिए फिल्म की आलोचना भी की जा रही है. फिल्म देख चुके कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि फिल्म में हद से ज्यादा खून खराबा है. क्या बॉबी को इस किरदार को निभाते वक्त ऐसा नहीं लगा? एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे बॉबी ने इस सवाल का जवाब दिया. 'एनिमल' में अपने किरदार और अपने करियर पर बात करते हुए बॉबी ने खुलकर सवालों के जवाब दिए.
जागा हुआ है किरदारों के अंदर का जानवर 'एनिमल' में भयानक खून खराबे के सीन्स होने की बात पर बॉबी ने कहा कि इन किरदारों जैसे लोग रियल लाइफ में भी मिलते हैं. बॉबी ने कहा, 'वायलेंस एक इमोशन है. इन सब कैरेक्टर्स के अंदर का जानवर जागा हुआ है. लोग फिल्म के अंदर दिखी हिंसा और अबरार के कैरेक्टर के खून खराबे को हाईलाइट कर रहे हैं. लेकिन असल में ये कहानी एक ड्रामा है. ये फैमिली रिलेशनशिप्स पर है.'
बॉबी ने आगे कहा, 'एक्शन जनता का फिल्म में इंटरेस्ट जगाता है. इसलिए ये फिल्म में रखा गया है. लेकिन ऐसे लोग, ऐसी हिंसा रियल में एक्सिस्ट करती है. लोग अपने परिवार के लिए कुछ भी कर जाते हैं. ऐसे लोग होते हैं जो परिवार के लिए किसी की जान ले भी सकते हैं और अपनी जान दे भी सकते हैं.'
चैलेंज खोज रहे बॉबी कैरेक्टर सुनकर चौंक गए बॉबी ने बताया कि वो पहले से कुछ अच्छे किरदार कर रहे थे लेकिन अब उनमें नए और चैलेंजिंग किरदार करने की इच्छा है. और जब संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें 'एनिमल' में अबरार का रोल ऑफर किया तो उन्हें लगा कि 'चैलेंज खोजना तो ठीक है, मगर ये थोड़ा ज्यादा हो गया.' लेकिन बॉबी इस किरदार को निभाने में चुके नहीं. ऐसे मुश्किल किरदार को निभाने की ट्रिक बताते हुए बॉबी ने कहा, 'मैंने कैरेक्टर को कैरेक्टर की तरह देखा. उसने अपने दादा को सुसाइड करते देखा, उसकी आवाज उस हादसे ने छीन ली. ये उसका बचपन का ट्रॉमा है. वो अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकता है.'
थिएटर्स में 'एनिमल' के अंत में जनता सीक्वल 'एनिमल पार्क' की अनाउंसमेंट भी देख चुकी है. सीक्वल में रणबीर का होना तो तय है, लेकिन बॉबी को नहीं पता कि उनका किरदार आगे होगा या नहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे एनिमल पार्क के बारे में नहीं पता था. मुझे ये भी नहीं पता कि मैं आगे कहानी में हूं भी या नहीं. संदीप ने तो मुझे ये भी नहीं बताया था कि ये कहानी आगे बढ़ने वाली है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...