वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन, भक्तों को बेहतर सुविधा देने पर रहेगा जोर
AajTak
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया गया है. अब नए सदस्यों द्वारा भक्तों को और ज्यादा बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया जाएगा. कुल आठ नए सदस्यों को शामिल किया गया है.
विश्व प्रसिद्ध धाम श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन हुआ है. राजधानी दिल्ली से केके शर्मा बने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य. बोर्ड सदस्य के रूप में अपने नामांकन के बाद केके शर्मा ने कहा कि वो मां वैष्णो देवी यात्रा को सुगम बनाने के उपायों पर जोर देंगे.
गुरुवार को एमिल फार्मास्युटिकल के चैयरमैन के. के. शर्मा समेत आठ हस्तियों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल एवं बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा ने बोर्ड के पुनगर्ठन को मंजूरी प्रदान कर अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के अनुसार तीन साल के लिए नामित किए गए सदस्यों में केके शर्मा के अलावा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज, कुलभूषण आहूजा, डा. नीलम सरीन, डा. अशोक भान, बालेश्वर राय, सुरेश कुमार शर्मा तथा रघु के. मेहता शामिल हैं. सदस्य मनोनीत होने पर शर्मा ने कहा कि वे मां वैष्णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयास करेंगे और बोर्ड की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव रखेंगे.
इसके तहत कटरा से अर्धकुमारी और अर्धकुमारी से भवन तक रोप वे का निर्माण और दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर विशेष जोर देंगे. उन्होंने कहा कि काफी बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जाते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी कई विकल्पों पर विचार किया जा सकता है.
जिस प्रकार तिरुपति बाला जी के धाम में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर उन्हें जगह-जगह बने वेटिंग हाल में रोक लिया जाता है वैसे ही उपाय वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान भी किये जा सकते हैं. इससे सुविधा के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार होगा. इस बाबत बोर्ड की बैठक में सुझाव दिया जाएगा. के के शर्मा पिछले दो दशक से भी अधिक समय से विभिन्न अवसरों पर मां वैष्णो देवी के पुष्प श्रंगार की सेवा में योगदान करते आ रहे हैं. वह श्राइन बोर्ड से भी लंबी अवधि से जुड़े रहे हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.