वैक्सीन लेने के बाद भी डेल्टा वेरिएंट से हो सकते हैं संक्रमित, मरने का जोखिम कम: ICMR
Zee News
चेन्नई में ICMR के एक अध्ययन के मुताबिक यह वैरिएंट बगैर वैक्सीन लिए लोगों को तो अपने चपेट में लेगा ही साथ ही वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग भी इससे महफूज नहीं हैं.
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना महामारी आतंक अभी जारी है. इससे बचाव के लिए एकमात्र वैक्सीन ही है. दुनियाभर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जोरों पर चल रहा है. भारत में अब तक कोरोना के टीकों की कुल 56.64 करोड़ खुराक दी गई हैं. इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि वायरस का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को संक्रमित कर सकता है. चेन्नई में ICMR के एक अध्ययन के मुताबिक यह वैरिएंट बगैर वैक्सीन लिए लोगों को तो अपने चपेट में लेगा ही साथ ही वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग भी इससे महफूज नहीं हैं. हालांकि अध्ययन में इस बात पर जोर दिया गया है कि वो लोग जो वैक्सीनेटेड हैं और इससे पॉज़िटिव हो जाते हैं तो मौत का जोखिम कम है.More Related News