
'वेलकम 3' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे संजय दत्त-अरशद वारसी, ये है शूट का प्लान!
AajTak
अक्षय कुमार का 'हेरा फेरी 3' में नजर आना कन्फर्म हो चुका है. आखिरकार जनता अब अक्षय को 'राजू' के आइकॉनिक किरदार में देख पाएगी. इसके साथ ही रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय अब 'वेलकम' के सीक्वल में भी नजर आएंगे. अब 'वेलकम 3' से जुड़ी ऐसी खबर आ रही है जो अपने आप में फिल्म के हिट होने की गारंटी है.
'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार होंगे या नहीं, ये सस्पेंस अभी कुछ ही दिन पहले खत्म हुआ. खबरें आईं कि अक्षय ने अपने 'हेरा फेरी' वाले साथियों- परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ शूट की शुरुआत कर दी है और एक खास वीडियो शूट किया गया है. मगर अक्षय के फैन्स के लिए गुड न्यूज यहीं खत्म नहीं हुई. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अक्षय सिर्फ 'हेरा फेरी 3' ही नहीं, 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल में भी परेश और सुनील के साथ नजर आएंगे. हालांकि इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई और जानकारी नहीं सामने आई.
बॉलीवुड फैन्स की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'वेलकम' के फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय, परेश और सुनील की तिकड़ी के साथ 'वेलकम 3' में एक ऐसी जोड़ी आने वाली है जो खुद कॉमेडी के फैन्स में बेहद पॉपुलर है. इंडियन सिनेमा में ये जोड़ी खुद आइकॉनिक है और इसे पर्दे पर देखने के लिए जनता हमेशा बहुत एक्साइटेड रहती है.
मुन्नाभाई-सर्किट का 'वेलकम' ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'वेलकम 3' में अक्षय के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आने वाली हैं. संजय और अरशद ने 'मुन्नाभाई' जैसी बेहद पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. इस जोड़ी ने 'धमाल' फ्रैंचाइजी में भी साथ काम किया. फैन्स बीते कई सालों से संजय और अरशद की जोड़ी को पर्दे पर फिर से साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में संजय दत्त ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अरशद वारसी के साथ नई फिल्म अनाउंस की. इस फिल्म के बारे में और कोई जानकारी नहीं सामने आई है. मगर अब 'वेलकम 3' में अक्षय के साथ संजय-अरशद के आने की खबर फैन्स को बहुत खुशी देगी.
कब आएगी 'वेलकम 3'? हाल ही में खबर आई कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी 'हेरा फेरी 3' के लिए शूट शुरू कर चुके हैं और अनाउन्समेंट के लिए एक खास वीडियो शूट किया गया है. 'वेलकम 3' के बारे में बताया गया है कि इसकी शूट 'हेरा फेरी 3' की शूट खत्म होते ही, या फिर इसकी रिलीज के बाद तुरंत बाद शुरू होगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' 2024 के बीच में रिलीज हो सकती है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.