वेट लॉस सर्जरी कराने तुर्की गई थी दो बच्चों की मां, ऑपरेशन में चली गई जान
AajTak
Tragic Death: बाकी सर्जरियों की तरह ही वेट लॉस सर्जरी के भी अपने रिस्क हैं. वेट लॉस सर्जरी कराने गई दो बच्चों की मां और 54 साल की जेनेट लिन सैवेज की ऑपरेशन टेबल पर मौत हो गई.
वजन कम करने की इच्छा आजकल सभी रखते हैं. अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं. जहां बहुत से लोग स्ट्रिक्ट डाइटिंग और घंटों-घंटों तक जिम में पसीना बहाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वजन कम करने के लिए मेडिकल प्रोसिजर्स का दामन थामते हैं.
जी हां, हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप सर्जरी कराके भी अपना वजन कम कर सकते हैं. यह सुनने में जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है. दरअसल, बाकी सर्जरियों की तरह ही इस सर्जरी के भी अपने रिस्क हैं. हाल ही में वेट लॉस सर्जरी कराने गई दो बच्चों की मां और 54 साल की जेनेट लिन सैवेज की ऑपरेशन टेबल पर मौत हो गई.
तुर्की के अंताल्या हॉस्पिटल में जेनेट, वेट लॉस सर्जरी कराने गई थीं. उन्होंने इस सर्जरी के लिए £2,750 लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये खर्च किए थे. हालांकि, वजन कम करने की प्रक्रिया के दौरान ऑपरेशन टेबल पर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया. यह वाकया पिछले साल अगस्त का है. जेनेट की मौत की जांच के दौरान पता लगा कि प्रक्रिया के दौरान उनकी मेन आर्टरी में से एक को बहुत नुकसान पहुंचा था, जिसकी वजह से उनका बहुत ज्यादा ब्लड लॉस हो गया था. ब्लड लॉस के कारण उनकी मौत हो गई थी.
जेनेट ने महज 24 घंटे के भीतर ही इस सर्जरी के लिए तुर्की आने का फैसला किया था और सर्जरी के लिए बुकिंग भी कराई थी. एक ऑफिसर ने बयान में कहा कि, जेनेट की सर्जरी में एक कॉमप्लीकेशन थी और सर्जरी के शुरुआती मिनटों में ही उन्होंने सांस लेना बंद कर दिया था. जेनेट ने सर्जरी से पहले यह भी बताया था कि वह वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक दवाई भी ले रही थीं, लेकिन उस समय उन्हें यह दवा नहीं मिल रही थी. ऐसे में वह काफी चिंता में थीं कि कहीं उनका वजन न बढ़ जाए. जेनेट बॉडी मास इंडेक्स के अनुसार, अपना 19 किलो वजन कम करना चाहती थीं.
वेट लॉस सर्जरी के नुकसान:
अगर आप भी वेट लॉस सर्जरी कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इसके अपने नुकसान भी हैं.
Mark Zuckerberg के एक बड़े प्लान को मधुमक्खियों की वजह से रोकना पड़ा है. दरअसल, Meta CEO अमेरिका में एक ऐसी जगह AI डेटा सेंटर तैयार करने जा रहे थे जिससे उन्हें न्यूक्लियर पावर मिल सके. इस प्लांट का काम शुरू करने से पहले उस इलाके में दुर्लभ प्रजाति की मधुमक्खियों की खोज की गई. इसकी वजह से वहां अभी प्लांट का काम रोकना पड़ रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.