विश्व जल दिवस आज, खास फैक्ट्स में जानिए कितना जरूरी है साफ पानी
Zee News
विश्व जल दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पानी बचाना कितना जरूरी है, ये हमारा मूलभूत संसाधन है, इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से ज्यातार क्रिया कलाप ठप हो सकते हैं.
नई दिल्लीः हर साल 22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस के तौर पर जाना जाता है. 1993 से चले आ रहे इस आयोजन की नींव इसलिए डाली गई ताकि दुनिया मीठे और पीने योग्य पानी का महत्व समझ सके. साथ ही इसके बचाव के लिए भी वैश्विक तौर पर उपाय किए जा सकें. सीधे तौर पर जानें तो पानी की कमी और अन्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस के लिए इस वर्ष की थीम theme वैल्यूइंग वाटर ’है. पीएम मोदी शुरू कर रहे हैं अभियानMore Related News