
विवेक ओबेरॉय के साथ हुआ धोखा, फिल्म प्रोडक्शन फर्म के नाम पर ऐंठे 1.55 करोड़ रुपये
AajTak
बुधवार को विवेक के सीए ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई. यह कम्प्लेंट एमआईडीसी पुलिस स्टेशन, अंधेरी ईस्ट में दर्ज हुई है. कम्प्लेंट में लिखा है कि तीन लोगों ने (जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर भी शामिल था) एक्टर के साथ हाथ मिलाया और डील फाइनल की.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक्टर ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया है. तीनों पर 1.55 करोड़ रुपये एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी और इवेंट के नाम से ऐंठने का आरोप लगाया है. विवेक का कहना है कि इन तीनों लोगों ने उनसे फिल्म प्रोडक्शन फर्म शुरू करने और इवेंट में पैसा लगाने की बात कहकर करीब 1.55 करोड़ रुपये लिए थे. साथ ही यह भी कहा था कि वह बदले में उन्हें डबल मुनाफा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तीनों ने ही अपने निजी काम के लिए उस पैसे का इस्तेमाल किया और उन्हें धोखा दे दिया. यह सारी जानकारी पुलिस ने पीटीआई को दी.
क्या है पूरा मामला? बुधवार को विवेक के सीए ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई. यह कम्प्लेंट एमआईडीसी पुलिस स्टेशन, अंधेरी ईस्ट में दर्ज हुई है. कम्प्लेंट में लिखा है कि तीन लोगों ने (जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर भी शामिल था) एक्टर के साथ हाथ मिलाया और डील फाइनल की. एक्टर से कहा कि वह इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के जरिए उन्हें खूब मुनाफा देंगे. एक्टर ने करीब 1.55 करोड़ रुपये तीनों को दिए. पर तीनों ने अपने निजी काम के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया. कहा जा रहा है कि इस फर्म की पार्टनर एक्टर की पत्नी भी थीं.
इंडियन पीनल कोड सेक्शन 34, 409, 419 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. जैसे ही कुछ सबूत हाथ लगेंगे, इसपर आगे की जानकारी हासिल होगी. इसके अलावा पुलिस ने कुछ भी इस मामले पर कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि विवेक अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. हालांकि, वह स्क्रीन से गायब हैं.
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में विवेक जल्द ही नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज एक्टर की कमबैक है. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, जिसके लिए विवेक खुद बेहद एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर विवेक काफी कम एक्टिव रहते हैं. अभी ओबेरॉय परिवार के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. विवेक चाहते हैं कि यह केस जल्द से जल्द सॉल्व हो और उन्हें उनका दिया पैसा वापस मिल जाए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.