विरूपाक्ष: हॉरर फिल्म के साथ हिंदी में आ रहा है राम चरण का भाई, तेलुगू में जोरदार कमाई कर रही फिल्म, 'कांतारा' जैसा है फील
AajTak
साई धरम तेज की फिल्म 'विरूपाक्ष' एक हफ्ते पहले तेलुगू में रिलीज हुई थी. ऑरिजिनल लैंग्वेज में फिल्म को 4 दिन बाद ही हिट कहा जाने लगा था. अब तेज की ये फिल्म हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. आइए बताते हैं साई धरम तेज और उनकी फिल्म 'विरूपाक्ष' के बारे में.
पिछले हफ्ते जब सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' थिएटर्स में रिलीज हुई, तो ऐसा लगा कि फिल्म में तेलुगू दर्शकों को भी अपील करने की कोशिश की जा रही है. सलमान के साथ फिल्म में फीमेल लीड बनीं पूजा हेगड़े खुद तेलुगू इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर स्टार हैं. बड़े तेलुगू स्टार वेंकटेश इसमें सपोर्टिंग रोल में नजर आए और RRR स्टार राम चरण का कैमियो भी था. फिल्म के दो गाने भी तेलुगू में थे और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के लोकल कल्चर को फिल्म में काफी सेलिब्रेट किया गया था.
सलमान की 'रेस 3' और 'भारत' ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मार्किट में लगातार 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन खास कोशिश के बावजूद 'किसी का भाई किसी की जान' तेलुगू दर्शकों से उतना नहीं कमा पाई जितनी शायद मेकर्स को उम्मीद रही होगी. इसकी एक बड़ी वजह थी साई धरम तेज की फिल्म 'विरूपाक्ष', जो सलमान की फिल्म के साथ ही रिलीज हुई.
21 अप्रैल को 'विरूपाक्ष' का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन थिएटर्स में रिलीज हुआ और इस फिल्म को 4 दिन के अंदर ही इंडस्ट्री हिट मान लिया गया. अबतक 8 दिन में, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी 'विरूपाक्ष' अब हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है. पिछले साल हिंदी में जबरदस्त कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की तरह, 'विरूपाक्ष' भी एक गांव की कहानी है और इसमें एक सुपरनेचुरल कनेक्शन है. फिल्म में साई धरम तेज की परफॉरमेंस को भी बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं. यहां देखिए 'विरूपाक्ष' का हिंदी टीजर:
कौन हैं साई धरम तेज? तेलुगू सिनेमा के यंग स्टार्स में से एक साई धरम तेज, इंडस्ट्री के पावरफुल कोनिडेला परिवार से आते हैं. वो RRR और 'मगधीरा' जैसी फिल्मों के हीरो राम चरण के कजिन हैं. साई, राम चरण की बुआ के बेटे हैं. राम चरण ने 'विरूपाक्ष' की कामयाबी के लिए साई को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया था.
Congratulations brother @IamSaiDharamTej hearing great things about #Virupaksha 😊 @karthikdandu86@iamsamyuktha_ @BvsnP @SVCCofficial @Shamdatdop @bkrsatish @SukumarWritings pic.twitter.com/PIH235uYxM