विपक्ष ने लगाया विदेशों में Vaccine भेजने का आरोप, BJP ने दी सफाई
Zee News
देश में वैक्सीन की कमी के चलते विपक्ष लगातार हमला बोल रही है. विदेशों को वैक्सीन भेजने के मुद्दे पर बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा है कि मदद और जिम्मेदारी के तहत वैक्सीन भेजीं गईं.
नई दिल्ली: विदेशों को कोविड-19 वैक्सीन भेजने के मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इसे लेकर बीजेपी ने सफाई दी है कि पड़ोसी देशों को मदद के लिए वैक्सीन भेजी गईं थीं. इसके साथ ही पार्टी ने तर्क दिया है कि पड़ोसियों को भी बीमारी से सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदीरी है. अब तक करीब 6.6 करोड़ वैक्सीन भारत के बाहर भेजे गए हैं. इसे लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन डोज देश से बाहर क्यों भेजे गए. इस पर बीजेपी ने कहा है कि विदेशों को दो श्रेणियों में वैक्सीन भेजे गए हैं. इसमें पहली श्रेणी मदद की है, जिसके तहत करीब 1 करोड़ वैक्सीन भेजे गए हैं. वहीं बाकी 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन कमर्शियल लायबिलिटी के तौर पर भेजे गए हैं.More Related News