विपक्षी नेताओं के साथ डिनर के बाद आया Kapil Sibal का पहला बयान, Congress को लेकर कही ये बड़ी बात
Zee News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की मेजबानी में आयोजित डिनर बैठक में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन इसमें गांधी परिवार (Gandhi Family) से कोई भी नेता शामिल नहीं था.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सोमवार (9 अगस्त) रात एक डिनर की मेजबानी की, जिसमें विपक्षी दलों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इस डिनर बैठक में कांग्रेस के जी-23 समूह के कई नेता भी पहुंचे थे, लेकिन गांधी परिवार (Gandhi Family) से कोई भी नेता शामिल नहीं था. डिनर के बाद अब कपिल सिब्बल का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बात की. कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'जनता हमसे सवाल कर रही है हम बीजेपी (BJP) विरोधी दल हैं, लेकिन ऑप्शन क्या है? मुझे लगा कि उस प्रक्रिया को शुरू करने का समय आ गया है. मैं बातचीत शुरू करना चाहता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं. इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को छोड़कर हर राजनीतिक दल मौजूद था.'More Related News