
विजय-कटरीना की अनोखी जोड़ी, दिमाग भन्ना देने वाले सस्पेंस... इन 5 वजहों से देखने लायक है 'मेरी क्रिसमस'
AajTak
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर बहुत एक्साइटिंग है और ट्रेलर देखते ही किसी भी दर्शक का मन फिल्म देखने का कर जाएगा. फिर भी आपको 'मेरी क्रिसमस' देखने की वजहें चाहिए, तो आइए बताते हैं...
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ स्टारर 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया है. ट्रेलर देखने के बाद से ही लोगों का दिमाग चकरघिन्नी बन गया है कि आखिर यहां कहानी क्या है. बॉलीवुड के सबसे दमदार डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले श्रीराम राघवन ने 'मेरी क्रिसमस' डायरेक्ट की है.
फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर सबकुछ इतना दमदार है कि बड़ी स्क्रीन पर फिल्म की भूलभुलैया में गुम हो जाने वाले दर्शक की जिज्ञासा अपने आप बढ़ जाए. 'मेरी क्रिसमस' से पहले राघवन की आखिरी फिल्म 'अंधाधुन' थी. उससे पहले वो 'बदलापुर', 'जॉनी गद्दार' और 'एक हसीना थी' जैसी फिल्में बना चुके हैं. शुक्रवार, 12 जनवरी को रिलीज हो रही 'मेरी क्रिसमस' अपने आप में मजेदार मसालों वाली एक डिश है जिसे आप थिएटर्स में जरूर चखना चाहेंगे. क्यों? आइए बताते हैं...
एक अनोखी जोड़ी 'मेरी क्रिसमस' के हीरो विजय सेतुपति, सिनेमा में अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं. नेशनल अवार्ड विनिंग सेतुपति के साथ राघवन ने कटरीना कैफ को लीड रोल में कास्ट किया है. कटरीना के किरदार अभी तक उनकी स्टार इमेज को चमकाने वाले ही ज्यादा रहे हैं. लेकिन राघवन इस तरह के लोड को लेकर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर नहीं हैं. अगर उन्होंने कटरीना को कास्ट किया है, तो यकीनन फिल्म में उनसे कुछ ऐसा करवाया है जिसकी उम्मीद आप उनसे नहीं करते.
ऐसे में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ सिनेमा की एक बड़ी 'अनोखी' जोड़ी बन जाते हैं. मगर पहली बार साथ काम कर रहे इन एक्टर्स की केमिस्ट्री ट्रेलर में दमदार नजर आ रही है. मामला इतना दिलचस्प है कि इस जोड़ी को पर्दे पर देखना ही 'मेरी क्रिसमस' देखने की टॉप वजह हो सकती है.
हत्या और धोखा 'मेरी क्रिसमस' के ट्रेलर में कहानी नजर तो एक लव स्टोरी जैसी नजर आती है. लेकिन ट्रेलर में आगे जाकर आपको पता चलता है कि ऐसा है नहीं. विजय और कटरीना के किरदार अपनी-अपनी दुनिया से अलग क्रिसमस के दिन अचानक मिलते हैं और मोहब्बत के कुछ पल चुरा लेना चाहते हैं. मगर चूंकि ये राघवन की फिल्म है, तो यहां लव स्टोरी का एंड न रोमांटिक होगा न ही ट्रैजिक. यहां कहानी में आएगा ट्विस्ट. 'मेरी क्रिसमस' के ट्रेलर में एक हत्या या किडनैपिंग जैसा भी सीन नजर आता है. ये ट्विस्ट क्या है, राघवन की नजर से ये देखना यकीनन बहुत एंटरटेनिंग होगा. डार्क ह्यूमर 'अंधाधुन' देखने वालों को फिल्म का एक सीन जरूर याद होगा. ब्लाइंड होने का नाटक करते आयुष्मान को वाशरूम जाना है. वहां एक लाश पड़ी है, क्योंकि अभी-अभी एक मर्डर हुआ है. उसे वाशरूम ले जाने वाला एक पुलिस ऑफिसर है और हत्या उसी ने की है. वो चेक कर रहा है कि आयुष्मान को सच में दिखाई नहीं देता या वो नाटक कर रहा है.
आयुष्मान के किरदार की हालत देखकर आपको हंसी भी आती है, डर भी लगता है कि इसका राज न खुल जाए. और आदमी की सांस रोक देने वाली सिचुएशन में आयुष्मान के किरदार को सुसु भी करना है. फिल्म में इस तरह की हरकतें राघवन के सिनेमा को अलग बना देती हैं. उनकी फिल्मों में डार्क ह्यूमर की मास्टरक्लास लगती है. विजय सेतुपति को ऐसे सीन्स में राघवन ने कैसे यूज किया है, 'मेरी क्रिसमस' में ये देखना बहुत मजेदार होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.