
'विक्रम वेधा' के सामने 'पोन्नियिन सेल्वन' के मेकर्स कर रहे हैं ये बड़ी गलती!
AajTak
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है. लेकिन ये अकेली फिल्म नहीं है जो इस तरीख पर थिएटर्स में रिलीज होगी. मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 1 भी इसके साथ ही थिएटर्स में रिलीज होगा. लेकिन इंडिया की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही 'पोन्नियिन सेल्वन' के मेकर्स एक बड़ी गलती कर रहे हैं.
2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' फैन्स के लिए अपने आप में किसी कल्ट से कम नहीं है. फिल्म को डायरेक्ट करने वाली जोड़ी पुष्कर-गायत्री अब इसका हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीडिंग रोल में हैं. 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को रिलीज होनी है और इसका टीजर 24 अगस्त को शेयर किया गया.
48 घंटे के अंदर इसपर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज थे और ऋतिक की ही 'वॉर' (2019) को पीछे छोड़कर, ये किसी हिंदी फिल्म का सबसे ज्यादा 'लाइक' किया गया टीजर बन गया. 8 सितंबर को जब ट्रेलर आया, तब तो वो हाल हुआ कि सोशल मीडिया पर 'विक्रम वेधा' सबसे हॉट टॉपिक था. लेकिन 30 सितंबर को सिर्फ ऋतिक-सैफ की ही फिल्म नहीं रिलीज होनी, बल्कि इसकी टक्कर में एक ऐसी फिल्म भी रिलीज होगी, जो भारत की सबसे महंगी फिल्म है. डायरेक्टर मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन'.
इसका बजट सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से भी ज्यादा, 500 करोड़ बताया जा रहा है. 'पोन्नियिन सेल्वन' एक पैन इंडियन प्रोजेक्ट है और ओरिजिनल लैंग्वेज तमिल के साथ-साथ इसे हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना है. फिल्म की कास्ट में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा, प्रकाश राज और इतने सारे बड़े एक्टर्स के नाम हैं कि इसे आराम से सबसे बड़ी मल्टीस्टारर कहा जा सकता है. इसकी कहानी भारतीय इतिहास के सबसे गौरवशाली साम्राज्यों में से एक चोल साम्राज्य पर आधारित है, जिसे फिल्मों में बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है.
'पोन्नियिन सेल्वन' तमिल सिनेमा को तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. ये फिल्म, तमिल साहित्य में 'एपिक' का दर्जा रखने वाले हिस्टोरिकल नॉवेल पर आधारित है, जिसका नाम भी 'पोन्नियिन सेल्वन' था. तमिल ही नहीं, इंडियन सिनेमा में आइकॉन माने जाने वाले एमजीआर (MGR) ने पहली बार 1958 में इस नॉवेल के फिल्म राइट्स खरीदे थे. किताब के पन्नों से स्क्रीन तक आने में इस कहानी को 50 साल से ज्यादा लग चुके हैं, इस सफर की कहानी फिर कभी. अभी मुद्दा ये है कि इतना महत्वाकांक्षी फिल्म, इतना बड़ा बजट, इतनी जबरदस्त स्टारकास्ट लेकिन फिल्म का हिंदी प्रमोशन कहां है?
इस सवाल की जड़ ये है कि पिछले एक साल में साउथ की इंडस्ट्रीज में बनी फिल्मों ने हिंदी मार्किट में जिस तरह का बिजनेस किया है और जैसी पॉपुलैरिटी बटोरी है, वो बहुत धमाकेदार हैं. ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन' के मेकर्स का हिंदी प्रमोशन में पीछे रहना, एक अच्छे खासे बने-बनाए मौके को हाथ से जाने देने वाली बात है. कैसे? आइए बताते हैं.
टीजर से इम्प्रेस हुई इंडियन ऑडियंस 'पोन्नियिन सेल्वन' का टीजर 'विक्रम वेधा' से काफी पहले, जुलाई में ही रिलीज कर दिया गया था, और वो भी पांचों भाषाओं में जिनमें फिल्म रिलीज होनी है. हिंदी टीजर पर अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब व्यूज हैं और जनता के कमेंट्स देखकर ही आपको पता चल जाएगा कि हिंदी ऑडियंस टीजर देखकर कितनी इम्प्रेस हुई. सितंबर की शुरुआत में जब 'पोन्नियिन सेल्वन' का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो इसके विजुअल्स, ग्रैंड लुक और कहानी देखकर एक बार फिर लोगों की आंखें खुली रह गईं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.