
विक्की कौशल-सारा अली खान की फिल्म का ठंडा है माहौल, कहीं थिएटर्स से 'जरा हटके जरा बचके' न निकल जाए ऑडियंस!
AajTak
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसे जनता से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन इसका एक गाना बहुत पसंद किया जा रहा है. लेकिन 'द केरल स्टोरी' के बाद थिएटर्स में पसरे सन्नाटे को क्या ये फिल्म तोड़ पाएगी?
बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग स्टार्स में से एक विक्की कौशल को बड़े पर्दे पर नजर आए 3 साल से ज्यादा हो गए हैं. 'उरी' की शानदार कामयाबी के बाद विक्की, करण जौहर की फिल्म 'भूत' में लीड रोल करते दिखे थे. 2020 में लॉकडाउन लगने से कुछ ही दिनों पहले 'भूत' थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म ने कोई थिएटर्स में खास कमाल नहीं किया था.
अब विक्की की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके', 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आ रही हैं. इसकी रिलीज डेट फैन्स के लिए किसी सरप्राइज की तरह अनाउंस की गई थी. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन 6 मई को मेकर्स ने ऑफिशियली कन्फर्म किया कि फिल्म अब सितंबर तक टाल दी गई है. जिस दिन 'जवान' से जुड़ी ये अनाउंसमेंट सामने आई, उसी दिन विक्की की फिल्म को 2 जून के लिए शिड्यूल कर दिया गया. यानी मेकर्स ने ये सारा फैसला एक महीने से भी कम समय में किया है. इस शुक्रवार 'जरा हटके जरा बचके' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन क्या ये फिल्म थिएटर्स में भीड़ जुटा पाएगी?
फिल्म के लिए नहीं बनता दिख रहा माहौल 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हुआ. रिलीज में 20 दिन से भी कम समय रहते मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. विक्की और सारा की फिल्म को एक फैमिली कॉमेडी बताया जा रहा है, लेकिन इसके ट्रेलर को बहुत धमाकेदार रिस्पॉन्स नहीं मिला. बल्कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने इसमें कॉमेडी का डोज कम होने की शिकायत की. कई लोगों ने ये भी कहा कि इस फिल्म का लुक, विक्की की लास्ट ओटीटी रिलीज 'गोविंदा नाम मेरा' जैसा है. फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने 'लुका छुप्पी' और 'मिमी' जैसी मजेदार फिल्में बनाई हैं. लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' में उनका ट्रेडमार्क ह्यूमर थोड़ा कम नजर आ रहा है.
'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर भले बहुत खास पसंद न किया गया हो, लेकिन फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में चला एक गाना लोगों के दिमाग में अटक गया. अरिजीत सिंह की आवाज में जब ये गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज किया गया तो इसे जनता ने तुरंत लपक लिया. ये गाना लोगों की म्यूजिक प्लेलिस्ट और म्यूजिक चार्ट्स में अपनी सॉलिड जगह बना चुका है. जनता में 'जरा हटके जरा बचके' की अवेयरनेस सबसे ज्यादा इस गाने ने ही क्रिएट की है. इसके बाद आए दोनों गानों 'तेरे वास्ते' और 'बेबी तुझे पाप लगेगा' भी पसंद किए जा रहे हैं, लेकिन पहले गाने से कम.
फिल्म का पूरा प्रमोशनल कैम्पेन देखकर लगता है कि सबकुछ बहुत जल्दी में प्लान किया गया है. मेकर्स ने फिल्म का एक और ट्रेलर भी शेयर किया है, जो पहले ट्रेलर के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. लेकिन फिर भी 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर लोगों में उस तरह की एक्साइटमेंट नहीं नजर आ रही, जो फिल्म के बड़ा हिट बनाने का हिंट दे रही हो. विक्की कौशल और सारा अली खान फिल्म प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में दोनों को जयपुर, अजमेर, इंदौर कोलकाता जैसे कई शहरों में टूर पर देखा जा चुका है. सोमवार को हुए आईपीएल फाइनल में भी दोनों एक्टर्स स्टैंड्स में और कैमरा पर नजर आए. दोनों की ये मेहनत 'जरा हटके जरा बचके' को कितना फायदा पहुंचाती है ये तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा, लेकिन फिलहाल फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स बहुत भरोसेमंद नहीं लग रहा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.