विक्की कौशल नहीं, Shahid Kapoor बनेंगे 'अश्वत्थामा', निभाएंगे माइथोलॉजिकल हीरो का किरदार
AajTak
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर वाशू भगनानी के साथ हाथ मिलाया है. ये पहली बार होगा जब एक्टर किसी पौराणिक हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब इसकी पुष्टि हो गई है. वहीं विक्की कौशल और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ठंडे बसते में चली गई है.
शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म के ऐलान के बाद चर्चा में आ गए हैं. अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने 19 मार्च को #AreYouReady इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट के दौरान फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' का ऐलान किया गया. फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के हीरो शाहिद कपूर होंगे. ये पहली बार है जब शाहिद किसी पौराणिक कहानी का हिस्सा बने नजर आने वाले हैं.
शाहिद बनेंगे अश्वत्थामा
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रोड्यूसर वाशू भगनानी के साथ हाथ मिलाया है. ये पहली बार होगा जब एक्टर किसी पौराणिक हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब प्राइम वीडियो के इवेंट पर इस खबर की पुष्टि हो गई है. फिल्म का नाम 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' है. इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसमें शाहिद कपूर को महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते देखा जाएगा. माना जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं और धरती पर मौजूद हैं.
विक्की कौशल होने वाले थे हीरो
फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' को लेकर सालों से चर्चे हो रहे थे. इसे फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर बनाने वाले थे. फिल्म का हीरो विक्की कौशल को होना था. इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था. हालांकि कुछ वक्त पहले फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य धर ने ऐलान किया था कि वो अब इस फिल्म को नहीं बना रहे थे. आदित्य का कहना था कि ये पौराणिक सुपरहीरो एक्शन फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी थी. ऐसे में उनकी टीम ने माना कि बजट की कमी के होने के कारण इसे बनाना 'नामुमकिन' है.
आई थी ये खबरें
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.