वाराणसी: काशी की हवा देशभर में सबसे साफ, शुक्रवार को एक्यूआई 28 तक पहुंचा
Zee News
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को काशी का एक्यूआई 28 दर्ज किया गया. इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 15, औसत 9 और न्यूनतम 2 रही.
वाराणसी: देश में चल रही कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) की दूसरी लहर वाराणसी में एक बार फिर साफ बादल दिखने लगे हैं और काशी की हवा साफ हो गई है. शुक्रवार को वाराणसी की हवा पूरे देश में सबसे साफ रही. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 28 तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि चक्रवात के कारण हुई बारिश से धूल में कमी आई है. इस वजह से हवा इतनी साफ हो गई है. चक्रवात के कारण हुई थी बारिश केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को काशी का एक्यूआई 28 दर्ज किया गया. इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 15, औसत 9 और न्यूनतम 2 रही. पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 29, औसत 14 और न्यूनतम 6 रही. सल्फर डाई आक्साइड की अधिकतम मात्रा 31, न्यूनतम 23 , ओजोन की अधिकतम मात्रा 9 और न्यूनतम चार रही.More Related News