वाराणसी: आज से12 घंटे खुलेंगी दुकानें, न्यायालयों में होगी सुनवाई
Zee News
काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा.
विशांत श्रीवास्तव\वाराणसी: काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा. हालांकि जिलाधिकारी का कहना है कि कोई लापरवाही न करे इसके लिए सख्ती के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. मास्क लगाना अनिवार्य दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इस दौरान दो गज की दूरी और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. यही अनिवार्यता खरीदारों के लिए भी लागू होगी. अगर इन नियमों का पालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?