वायु सेना को मिला 500 किलो का जीपी बम, पलभर में तबाह कर देगा पाक का कोई भी एयरपोर्ट
Zee News
भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (General Purpose Bomb) बम सौंपा है.
नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (General Purpose Bomb) बम सौंपा है, जो स्वदेश निर्मित अब तक का सबसे बड़ा जीपी बम है.
48 बम की खेप वायुसेना को भेजी गई आयुध निर्माण इकाई के महाप्रबंधक एस के सिन्हा ने रविवार को बताया, ‘देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा ‘500 किलोग्राम जीपी बम’ भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है. हमने 48 बम की पहली खेप शुक्रवार को भारतीय वायु सेना को भेजी है.’
More Related News