'वाइन स्नेक' के स्टूल में मिला ऐसा Bacteria जो फैला सगता है संक्रमण, रिसर्च ने बढ़ाई नई चिंता
Zee News
आम तौर पर, किसी भी संक्रमण के इलाज में एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सांप में मिले इन जीवाणुओं पर 35 प्रकार के एंटीबायोटिक्स बेअसर हैं.
पुणे: पुणे और चंडीगढ़ में शोधकर्ताओं के एक ग्रुप ने उत्तर पश्चिमी घाटों में आम तौर पर पाए जान वाले हल्के विषैले ‘वाइन स्नेक’ (Vine Snake) के स्टूल (stool) से दो नये 'मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट' (Multi drug resistant) Bacteria की खोज की है. टीम के मुताबिक, सांप के मल से अलग किए गए नये Bacteria में कम से कम 35 एंटीबायोटिक दवाओं के लिए Resistance है. फैल सकता है संक्रमण शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि ये भविष्य में संक्रामक रोग फैला सकते हैं इसलिए कुछ एंटीबायोटिक दवाएं बनाने के लिए इस दिशा में रिसर्च करनी चाहिए. इस रिसर्च को श्री शिव छत्रपति कॉलेज, जून्नार, नेशनल माइक्रोबियल रिसोर्स सेंटर पुणे के राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र, सूक्ष्मजीव प्रकार कल्चर संग्रह और सीएसआई के Institute of Microbial Technology, चंडीगढ़ के रिसर्चर ने पूरा किया है. यह रिसर्च ‘स्प्रिंगर नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है.More Related News