वह हसीन वैज्ञानिक, जिसने 'सीरियल किलिंग' को बना लिया था अपना पेशा; बाद में मिली ये भयानक सजा
Zee News
वह फ्रांस की एक खूबसूरत महिला थी. उसे वनस्पति विज्ञान का अच्छा खासा शौक था. लेकिन उसने जो रास्ता अपनाया, उसके लिए उसे भयानक अंजाम भुगतना पड़ा.
रोम: वह फ्रांस की एक खूबसूरत महिला थी. उसे वनस्पति विज्ञान का अच्छा खासा शौक था. अपने इस शौक का गलत इस्तेमाल कर वह एक बर्बर सीरियल किलर बन गई और सैकड़ों लोगों को जहर देकर मार दिया. इतिहासकारों के मुताबिक बेहद हसीन औरत लॉकस्टा (Locusta) को विज्ञान पढ़ने और उस पर प्रयोग करने का खासा शौक था. उसने अपने आसपास के सारे पेड़-पौधों के गुण-दोष समझ लिए थे. इसी बीच और उनपर प्रयोग करती रहती. इसी बीच रोम की महारानी Agrippina ने उससे संपर्क किया.More Related News