
वरुण धवन की भतीजी अंजिनी को मिली सलमान की 'सिकदंर'? बताया कैसा रहा डेब्यू
AajTak
'बिन्नी एंड फैमिली' में अपने काम के लिए अंजिनी धवन को सराहना मिल रही है. इस फिल्म में यंग एक्ट्रेस ने पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सीनियर एक्टर्स संग काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अंजिनी धवन ने सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' को साइन कर लिया था.
सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' चर्चा में बनी हुई है. सुपरस्टार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं. फिर भी एक्टर काम पर वापस लौट गए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी काम कर रही हैं. फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से डेब्यू करने के बाद अब अंजिनी सलमान खान संग काम कर रही हैं.
सिकंदर में काम कर रही हैं अंजिनी?
'बिन्नी एंड फैमिली' में अपने काम के लिए अंजिनी धवन को सराहना मिल रही है. इस फिल्म में यंग एक्ट्रेस ने पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सीनियर एक्टर्स संग काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अंजिनी धवन ने सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' को साइन कर लिया था. अब इसे लेकर अंजिनी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की है.
जब अंजिनी धवन से 'सिकंदर' को साइन करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'क्या ऐसा है? मैंने साइन किया है?' इतना बोलकर एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं. उन्होंने कहा कि वो ऐसे सवालों से बचने के लिए पूरी तैयारी करके आई हैं. इसके बाद 'बिन्नी एंड फैमिली' में उनकी परफॉरमेंस पर सवाल किया गया. अंजिनी से पूछा गया कि फिल्म में उनका काम देख परिवार का क्या रिएक्शन था. तो एक्ट्रेस ने बताया कि सभी बहुत इमोशनल हो गए थे.
चाचा के साथ अच्छा है अंजिनी का बॉन्ड
'बिन्नी एंड फैमिली' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर चाचा वरुण धवन, अंजिनी के साथ पहुंचे थे. उस पल को अपने लिए 'इमोशनल' बताते हुए अंजिनी धवन ने कहा, 'मुझे उस दिन उनकी जरूरत थी. मैं डरी हुई थी. उस दिन मैं बेहद नर्वस थी. मैं पहली बार मीडिया का सामना कर रही थीं. मैं उस दिन बहुत बिखरी हुई थी.' आगे घरवाले के फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे परिवार में सभी लोग फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल हो गए थे. सभी थिएटर से रोते हुए निकले थे.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.