लोडेड रिवॉल्वर का क्या कर रहे थे गोविंदा, अस्पताल से क्यों बनाया वीडियो? हीरो नंबर 1 ने दिए सारे जवाब
AajTak
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहलाने वाले गोविंदा अस्पताल से घर लौट आए हैं. 1 अक्टूबर को एक्टर के साथ उनके घर पर ही एक हादसा हो गया था. एक्टर मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवाया. अब उन्होंने मीडिया से बातचीत की है और अपने साथ हुए वाकये के बारे में खुलकर बताया.
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहलाने वाले गोविंदा अस्पताल से घर लौट आए हैं. 1 अक्टूबर को एक्टर के साथ उनके घर पर ही एक हादसा हो गया था. जानकारी के मुताबिक, गोविंदा अपने घर पर अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. लेकिन रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटकर गिरा और मिसफायर हो गया. गोविंदा की गन से चली उनके ही पैर में लग गई. एक्टर ने मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवाया. अब घर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की है और अपने साथ हुए वाकये के बारे में खुलकर बताया.
अब कैसे हैं गोविंदा?
अपना हाल बताते हुए गोविंदा ने कहा, 'अब अच्छा हूं मैं. मैं क्रिटिकेयर अस्पताल का धन्यवाद देता हूं. आदरणीय नाम जोशी जी, मासूमा जी, हेमल भगत जी, अमित जी, जो वहां के डॉक्टर हैं आप सब लोगों का धन्यवाद. और वहां की जो नर्सें हैं, बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और वहां का स्टाफ जो है, सभी का धन्यवाद. और साथ में प्रेस का धन्यवाद. सम्पूर्ण देश में जो मुझे प्रेम मिला, जो-जो मेरे चाहने वाले जहां-जहां हैं, पत्रकार वर्ग के हों या प्रशासन वर्ग से या पुलिसवाले हों, आप सब लोगों का धन्यवाद. आदरणीय शिंदे साहब (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) का और जो-जो भी जहां-जहां से राजनीति से आए नेता लोग हैं आप सभी का धन्यवाद. कला वर्ग से जुड़े हुए जो मेरे कलाकार हैं जिनका मैसेज आया, फोन आया, जो मुझे मिलने आए, मैं सब लोगों का धन्यवाद देता हूं. मेरे पास अल्फाज नहीं हैं, शब्द नहीं है कि मैं आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं.'
लोग गोविंदा को दोबारा डांस करते हुए कब देख पाएंगे? इस सवाल के जवाब में गोविंदा ने कहा, 'आप लोग प्रार्थना कीजिए, क्योंकि थोड़ा गहरा लग गया था. जब लगा, तब विश्वास नहीं हुआ. ऐसा लगा कि ये क्या हो गया.'
1 अक्टूबर कि सुबह कैसे लगी गोली
सभी के मन में सवाल है कि आखिर गोविंदा के पैर में गोली कैसे लगी? इस बारे में उनसे पूछे जाने पर एक्टर ने बताया, 'मैं निकल रहा था शो के लिए, कोलकाता के लिए. यही सवेरे का टाइम था 5-पौने 5 बजे का, और उस टाइम पर वो गिरी और चल पड़ी. मुझे ऐसा लगा, कुछ ऐसा झटका तो लगा कि क्या हुआ. मैंने देखा तो पूरा (खून का) फव्वारा निकल रहा था बाहर. फिर मैंने सोचा कि इसे किसी और तरीके से किसी चीज से जोड़ा न जाए, किसी को कष्ट न दिया जाए. मैंने वीडियो तैयार कर ली और डॉक्टर अग्रवाल के पास गया. अग्रवाल जी के घर गया तो वो साथ आए और उनके साथ ही मैं क्रिटिकेयर अस्पताल गया.'
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.