
'लोग तभी इज्जत देंगे जब...', उर्फी जावेद ने जया बच्चन पर कसा तंज! बोलीं- अब काम मिलना होगा मुश्किल
AajTak
उर्फी ने जया बच्चन के पैपराजी से किए गए बिहेवियर की निंदा करते हुए लिखा- क्या जया बच्चन ने ये कहा- 'मैं उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो.' प्लीज उनकी तरह मत बनिए. आशा करें कि हम सभी ऊपर ऊठें. मुझे पता है लोगों के खिलाफ पब्लिकली बोलने पर मुझे कोई काम नहीं देगा. लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता.
आपको याद होगा दो दिन पहले फैशन शो अटेंड करने पहुंचीं जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था. वे अपनी नातिन नव्या नंदा नवेली के साथ थीं. जया बच्चन यहां पैपराजी को देख भड़की थीं. उन्होंने एक फोटोग्राफर के लड़खड़ाने पर कहा था कि तुम इसी लायक हो. उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो. पैपराजी से ऐसा बिहेव करने पर जया को लोगों ने ट्रोल भी किया था. अब ग्लैम गर्ल उर्फी जावेद का रिएक्शन आया है.
जया बच्चन पर उर्फी का अटैक! उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर जया बच्चन का पैपराजी पर नाराज होने वाला वीडियो शेयर किया. इतना ही नहीं उर्फी ने जया बच्चन के बिहेवियर की निंदा करते हुए लेजेंडरी एक्ट्रेस पर तंज भी कसा है. पैपराजी को सपोर्ट करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा- क्या इन्होंने ये कहा- 'मैं उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो.' प्लीज उनकी तरह मत बनिए. आशा करें कि हम सभी ऊपर ऊठें. चाहे वो कैमरे के पीछे वाला शख्स हो या फिर सामने वाला. लोग आपकी इसलिए इज्जत नहीं करेंगे क्योंकि आप उनसे बड़े हैं या ज्यादा पावरफुल हैं, वे आपको तभी इज्जत देंगे जब आप उनके साथ अच्छे से पेश आएंगे.
क्यों आया उर्फी को गुस्सा? लेजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी बेधड़क राय रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. मगर उर्फी ने ऐसा कर दिखाया. जया बच्चन पर निशाना साधने के बाद उर्फी जावेद ने अपनी अगली पोस्ट में सफाई भी दी. वे लिखती हैं- मेरा विश्वास कीजिए, मुझे भी इस बात से नफरत है कि मैं अपने विचारों को लेकर वोकल हूं और उसे शेयर करे बिना नहीं रह सकती हूं. मुझे पता है लोगों के खिलाफ ऐसे पब्लिकली बोलने पर मुझे कोई काम नहीं देगा, काम मिलने के अवसर मैं गंवा रही हूं, लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता.
''मेरा मानना है जब आप उन मुद्दों पर चुप रहते हैं जो आपको परेशान नहीं करते, तो इससे पता चलता है कि आप कैसे हो. अपने घर बिजली पानी आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें? ये वो वाली बात लगती है मुझे. मैं जानती हूं लोग एक लेवल पर नहीं हो सकते. पर हम सभी को आगे बढ़ने के बराबर मौके तो मिल सकते हैं ना. इसके लिए हम सभी को अपनी आवाज उठानी होगी.''
वैसे उर्फी जावेद की बात में दम तो है. जया बच्चन के इस बिहेवियर ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को हैरान किया था. पब्लिकली जया बच्चन हमेशा ही फोटो और तस्वीरें क्लिक करने पर नाराज होती दिखी हैं. जया बच्चन का पैपराजी पर भड़कते हुए जो वीडियो वायरल है उसमें उनकी नातिन नव्या उन्हें शांत कराती दिखी थीं. वहां मौजूद कई फोटोग्राफर्स से जया बच्चन ने अपने संस्थान का नाम बताने को भी कहा था.
पैपराजी की फेवरेट हैं उर्फी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.