लोकसभा चुनाव में BJP का समर्थन करने वाले अपने विधायकों के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जानें पूरा मामला
Zee News
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के विधायकों से कथित रूप से झटका मिला. कहा जा रहा है कि असम में पार्टी के पांच विधायकों ने बीजेपी और एआईयूडीएफ के उम्मीदवारों का खुलकर समर्थन किया. अब पार्टी इन विधायकों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्लीः हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया. पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अपनी सीटों का आंकड़ा दोगुना करने में सफल रही. हालांकि पार्टी का प्रदर्शन जहां-जहां ठीक नहीं रहा वहां मंथन चल रहा है. इस बीच पार्टी अपने कुछ विधायकों के खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?