लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर को दुबई से लाया गया, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने IGI एयरपोर्ट पर किया अरेस्ट
AajTak
लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू को दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है. उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुए डबल मर्डर का मास्टमाइंड है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक गैंगस्टर को दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है. हर्ष उर्फ चिंटू दुबई में बैठकर ही गैंग की कमान संभालता था और हाल ही में दिल्ली के नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर का मुख्य मास्टरमाइंड भी है. आईजीआई एयरपोर्ट पर आते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है डिपोर्ट किया गया हर्ष उर्फ चिंटू?
डिपोर्ट किया गया गैंगस्टर हर्ष उर्फ तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर करने वाले कुख्यात गैंगस्टर योगेश टुंडा का भतीजा है. उसने दुबई में बैठकर ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में धमकी भरे कॉल कर फिरौती मांगी है. इसके अलावा कई जगहों पर फायरिंग भी कराई है. फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच दुबई से लाए गए हर्ष को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के दौरान लॉरेंस गैंग से जुड़ी कई जानकारी सामने आ सकती हैं.
लॉरेंस से जुड़ी क्या जानकारी चाहती है क्राइम ब्रांच
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जबसे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई, तबसे एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया जा रहा है. इसके अलावा जिस तरह बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इस गैंग की ओर से धमकी मिली, वो भी कई बार अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके हैं. इन सब मामलों को लेकर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी जानकारी चाहती है कि गैंग कैसे ऑपरेट होती है. कैसे विदेशों में बैठे लोग भारत के अंदर मौजूद 700-800 शूटरों को निर्देश देते हैं.
नजफगढ़ डबल मर्डर केस: सैलून में गोली चलाने वालों की हुई पहचान, इस वजह से हुआ खौफनाक विवाद
'...और आज एक धमाका भी हो गया', प्रशांत विहार ब्लास्ट पर बोले केजरीवाल, गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर के पास हुए तेज धमाकों को लेकर आम आदमी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड उपचुनाव से जीत दर्ज कर लोकसभा में जगह बनाई और आज शपथ ली. शपथग्रहण के बाद भाई राहुल गांधी के साथ उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग का दृश्य देखने को मिला. प्रियंका गांधी ने सफेद और सुनहरे रंग की पारंपरिक कासवु साड़ी पहनी. कासवु साड़ी मलयाली संस्कृति और महिलाओं की ताकत का प्रतीक मानी जाती है.