लॉन्च हुआ Dyson OnTrac, इस हेडफोन्स में हैं दमदार फीचर्स और बैटरी बैकअप
AajTak
Dyson ने ग्लोबल मार्केट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Dyson OnTrac है. यह एक प्रीमियम क्लास का हेडफोन्स है, जो कई अच्छे फीचर्स, दमदार साउंड क्वालिटी और कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इसमें दमदार नॉयस कैंसिलेशन मिलेगी, जिसमें 40dB तक साउंड कम हो सकती है. साथ ही इसमें सिंगल चार्ज पर में 55 घंटे का ANC के साथ बैकअप मिलता है
Dyson ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. यह एक हेडफोन्स है और इसका नाम Dyson OnTrac है. यह एक अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर वेरिएंट में आता है. कंपनी ने इसमें सिंगल चार्ज में 55 घंटे का Listening Time दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Dyson OnTrac में बेस्ट इन क्लास नॉयस कैंसिलेशन मिलता है. यह 40 dB तक की नॉयस को कम कर सकता है. इसमें डीप सब बेस दिया है. कंपनी ने इसके लिए कस्टमाइज कैप्स और कुशन का ऑप्शन दिया है, जिसमें 2 हजार से अधिक के ऑप्शन मौजूद हैं.
यूजर्स के कंफर्ट को देखते हुए कंपनी ने कुशनिंग में अल्ट्रा सॉफ्ट माइक्रोफाइबर और हाई ग्रेड का फॉम इस्तेमाल किया है. इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे, तो यह 41,735 रुपये हो सकती है.
Dyson OnTrac के साथ 40mm, 16-oHm Neodymium Speaker Driver और एडवांस ऑडियो सिग्नल प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया है. ऐसे में इस हेडफोन्स के अंदर हर एक म्यूजिक नोट और शब्द को क्लियरिटी के साथ सुना जा सकता है. इस हेडफोंस की फ्रीक्वेंसी 6 Hertz से लेकर 21 हजार Hertz तक जा सकती है. इससे डीप सब बेस मिलता है और इसे आप फील भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई
Dyson OnTrac के साथ यूजर्स को दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा. यह एक बार फुल चार्ज में ANC के साथ 55 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है. इसमें दो हाई कैपिसिटी लीथियम ऑयन बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है. हैवी बैटरी होने के बावजूद यह ज्यादा हैवी नहीं लगता है, कंपनी ने इसके वेट डिस्ट्रीब्यूशन पर काम किया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.