लेफ्ट टू राईट... जब धुर विरोधी दलों ने मिलाया हाथ, देश में ऐसे बनी पहली 'गठबंधन सरकार'!
Zee News
First Coalition Government of India: देश मेंगठबंधन की पहली सरकार साल 1977 में बनी थी. इसमें वाम दलों से लेकर जनसंघ भी शामिल था. विपरीत विचारधारा वाले दलों को भी जेपी नारायण साथ लाने में कामयाब हुए थे, मोरारजी देसाई देश के पहले गैर-कांग्रेसी PM बने थे.
नई दिल्ली: First Coalition Government of India: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में 10 साल बाद फिर गठबंधन की सरकार का उदय हुआ है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर बहुमत लेकर आई थी. लेकिन इस बार सरकार बनाने के लिए JDU और TDP जैसे दलों का सहयोग लेना पड़ा. भारत में सबसे पहले गठबंधन वाली सरकार साल 1977 में बनी थी. आइए, जानते हैं कि तब इस गठबंधन का सूत्रधार कौन बना और ये सरकार किसने चलाई?
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.