लिटिल इनाया संग Soha Ali Khan की पूल डेट, मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हुए फैंस
AajTak
सोहा अली खान ने अपनी क्यूट लिटिल प्रिंसेस इनाया संग पूल पार्टी एन्जॉय की. अपने पूल फन की तस्वीरें एक्ट्रेस नें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूल में मस्ती करते हुए लिटिल इनाया कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
सोहा अली खान अपनी लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. सोहा अपनी लिटिल डॉटर संग एक दोस्त की तरह रहती हैं. चाहें कितना भी बिजी शेड्यूल हो, लेकिन कुणाल खेमू और सोहा अली खान अपनी बेटी के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कुणाल और सोहा अपनी डॉटर संग अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
बेटी संग सोहा की मस्ती
सोहा ने अब अपनी क्यूट लिटिल प्रिंसेस के साथ पूल पार्टी एन्जॉय की. बेटी संग पूल डेट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूल में मस्ती करते हुए लिटिल इनाया कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
सोहा की पहली फोटो में नन्ही इनाया पूल की तरफ देखती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में इनाया की बैकसाइड देखी जा सकती हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो पूल में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
'नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है', Payal Rohatgi के कमेंट पर भड़के Prince Narula, बोले- तेरे Ex तो गिन भी नहीं सकते
एक फोटो में इनाया पूल में बैठी पानी में फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. सोहा अली खान भी अपनी बेटी संग एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. पिंक टैंक टॉप और ब्लैक पायजामे में सोहा स्टनिंग लग रही हैं. दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल उनकी हैप्पीनेस को साफ जाहिर कर रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.