लालू ने अपने साथ परिवार की भी दुर्गति की है, अब सब जेल में ही आनंद लेंगे: JDU
Zee News
जेडीयू नेता नीरज ने कहा-लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी. वह खुद तो जेल जाएंगे ही, पूरे परिवार को भी ले जाएंगे.
नई दिल्ली. बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है. जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने 'एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे' वाले कांग्रेस के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.