लापरवाहीः लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, घोड़े की आखिरी विदाई में शामिल हुई सैकड़ों की भीड़
Zee News
कर्नाटक में इतवार को कोविड से 626 लोगों की मौत दर्ज की गई फिर भी लोग कोरोना गाइडलाइल की उड़ा रहे हैं धज्जियां
बेंगलुरु. एक तरफ जहां रोजाना कोरोना इंफेक्शन और इससे होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है वहीं अवाम कोविड गाइडलाइन की खिलाफवर्जी कर खुद ही मौत को दावत दे रही है. लोग बिला जरूरत भीड़ जमा कर कोरोना वायरस को फैलाने में अपना अहम किरदार निभाने पर आमदा हैं. ताजा मामला कर्नाटक के बेलगावी इलाके का है जहां एक घोड़े की मौत के बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उसके आखिरी रसूमात में हिस्सा लेकर उसे विदाई दी है. हालांकि इस तकरीब की तस्वीरें मनजर-ए-आम पर आने के बाद हुकूमत ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. कर्नाटक के वजीर-ए-दाखला बसवराज बोम्मई ने कहा है कि जिला इंतजामिया इस मामले में कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि घोड़े के आखिरी रसूमात में शामिल सभी लोगों का रैपिड एंटिजन कोरोना टेस्ट किया जाएगा.More Related News