लव रंजन की फिल्म से Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor का डांस वीडियो लीक
AajTak
लव रंजन की फिल्म के सेट से रणबीर और श्रद्धा का वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में दोनों डांस सीक्वेंस की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर रॉयल ब्लू कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. वहीं श्रद्धा ने येलो कलर की साड़ी पहनी है. ये शूटिंग किसी ग्रैंड लोकेशन पर हो रही है.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है. ऐसे में अब फिल्म के सेट्स से एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में रणबीर और श्रद्धा को गाने की शूटिंग करते देखा जा सकता है. श्रद्धा और रणबीर का यह वीडियो अब वायरल हो चुका है.
लीक हुआ रणबीर-श्रद्धा का वीडियो
इस वीडियो में दोनों डांस सीक्वेंस की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर रॉयल ब्लू कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. वहीं श्रद्धा ने येलो कलर की साड़ी पहनी है. ये शूटिंग किसी ग्रैंड लोकेशन पर हो रही है. पूरे सेट पर ढेरों डांसर्स को नाचते हुए देखा जा सकता है. देखकर लग रहा है कि यह कोई वेडिंग सॉन्ग है. इस गाने की शूटिंग किसी हवेली में की जा रही है.
#ShraddhaKapoor & #RanbirKapoor shooting for a song for their upcoming untitled next! 💥#LuvRanjan pic.twitter.com/qYLgdJiHX2
राजामौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ में बनी फिल्म रच पाएगी इतिहास?
बोनी कपूर कर रहे डेब्यू?
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.