लड़कियों के फटी जींस पहनने वाले बयान पर घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने कहा- माफी मांगें
Zee News
मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि लड़के घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं. ऐसे फैशन में लडकियां भी पीछे नहीं हैं.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) का लड़कियों के फटी जींस पहनने वाला बयान विवादों में आ गया है. मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री महिलाओं से माफी मांगें. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री रावत के बयान को 'निर्लज्ज' बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. सिंह ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ही महिलाओं के कपड़ों को लेकर ऐसी सोच रखते हैं तो उत्तराखंड में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत इस निर्लज्ज बयान के लिए महिलाओं से माफी मांगें.More Related News