लगातार 7वें महीने बना रिकॉर्ड, सितंबर में GST से जमकर भरा सरकार का खजाना
AajTak
इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे. सितंबर लगातार 7वां महीना है, जब जीएसटी का कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. अगस्त 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा था.
केंद्र सरकार (Central Government) के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत एक शानदार खबर के साथ हुई है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने आज एक अक्टूबर को सितंबर महीने में हुए जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल आया है. सितंबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है. यह सितंबर 2021 के मुकाबले 26 फीसदी अधिक है.
सितंबर लगातार 7वां महीना है, जब जीएसटी का कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. अगस्त 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा था.
सितंबर महीने में कलेक्शन का सोर्स
सितंबर महीने की जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी (CGST) 25,271 करोड़ रुपये, SGST 31,813 करोड़ रुपये, IGST 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर कलेक्ट 41,215 करोड़ रुपये सहित) और सेस 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर कलेक्ट 856 करोड़ रुपये सहित) शामिल है. इस तरह सितंबर लगातार 7वां महीना है, जिसमें जीएसटी का कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
अप्रैल में हुआ था सबसे अधिक कलेक्शन
इस साल अप्रैल में जीएसटी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. अप्रैल 2022 में सरकार को जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे. मार्च 2022 में भी इनडाइरेक्ट टैक्सेज से 1.42 लाख करोड़ रुपये मिले थे. इससे पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...