
'लगता है हम यहां न्यूड हैं...', डेटिंग लाइफ से जुड़ी बात पर ऐसा क्यों बोलीं नरगिस फाखरी?
AajTak
आम इंसान की तरह सेलेब्स भी अपनी कुछ चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं. नरगिस फाखरी को भी उनकी डेटिंग लाइफ पर बात करना पसंद नहीं है. वो कहती हैं, 'मुझे निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं अपने काम को हाइलाइट करना पसंद करूंगी.'
'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी एक बार फिर हेडलाइंस में आ गई हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में नरगिस फाखरी कई चीजों को लेकर थोड़े गुस्से में नजर आईं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती हैं. पर इंटरनेट की वजह से अब सेलेब्ल की जिंदगी खुली किताब की तरह हो चुकी है. जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर और क्या कहा.
प्राइवेट लाइफ पर बात करने में नहीं दिक्कत आम इंसान की तरह सेलेब्स भी अपनी कुछ चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं. पर हर वक्त उनकी चीजें छिप सकें ये मुमकिन नहीं है. इसके अलावा फैंस भी ये जानने को बेकरार रहते हैं कि उनके फेवरेट सेलेब्स किसे डेट कर रहे हैं. न्यूज 18 से इस पर बात करते हुए नरगिस कहती हैं, 'मैं ईमानदार और सच्ची हूं. अगर लोग मुझसे मेरे पर्सनल लाइफ के बारे में पूछते हैं, तो मुझे इससे दिक्कत नहीं है. पर मुद्दा ये है कि यहां लोग काम के बजाए उस पर फोकस करते हैं.'
आगे वो कहती हैं, 'मुझे निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं अपने काम को हाईलाइट करना पसंद करूंगी. कई लोग हैं जो अपनी लाइफ के बारे में बात करने से हिचकते हैं. या फिर उस पर बात ही नहीं करना चाहते हैं. ये ठीक है. हमें उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. पर ये बहुत ही अजीब काम बन चुका है.'
नरगिस को आता है गुस्सा नरगिस का कहना है कि इंटरनेट की वजह से स्टार्स की प्राइवेसी भंग हो चुकी है. सोशल मीडिया जानता है कि हम फोन में क्या देखते हैं और क्या देखना चाहते हैं. नरगिस ने ये तक कहा कि उन्हें लगता है कि हम सब पूरी तरह न्यूड हो चुके हैं. वो कहती हैं, 'मैं कभी-कभी ये सोच कर परेशान हो जाती हूं कि लोग इस बात की परवाह क्यों करते हैं कि मैं किसे डेट कर रही हूं. पर मैंने इसे हमेशा अच्छे से डील किया है.'
वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो नरगिस को आखिरी बार तेलुगू फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में देखा गया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.