लखीमपुर में शुरू हुआ सियासी पर्यटन, ये विपक्षी नेता करेंगे जिले का दौरा
Zee News
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए किसानों के हंगामे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है और सोमवार को कई बड़े नेता लखीमपुर पहुंचेंगे.
लखीमपुर खीरी : रविवार को UP के लखीमपुर खीरी में हुई घटना ने एक बार फिर किसान आंदोलनकारियों को उग्र कर दिया है. 8 लोगों की मौत से देश भर में हर तरफ गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना के बाद कई नेता लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है। किसान का खून बहाया गया है! उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा। -राकेश टिकैत कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
इस घटना के बाद प्रियंका गांधी भी लखनऊ पहुंच चुकीं हैं और सोमवार सुबह तक वह भी लखीमपुर पहुंचेंगीं. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है.' किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। — Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?