लखनऊ: फर्जी मदरसे के मामले पर बोले BJP नेता, पिछली सरकारों में होता था बंदरबांट
Zee News
राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर जमकर बंदरबांट हुई. मदरसों में तमाम अनियमितताएं थी. मदरसों को सरकार का धन जाता था. लेकिन, वह कभी भी भविष्य संवारने के लिए नहीं लगता था.
शुभम पांडे/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्जी मदरसों पर राजनीति दलों की प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले पर कहा कि मान्यता प्राप्त मदरसों के नाम पर जिस तरह से फर्जी मदरसों की धांधली हो रही है. उस पर सरकार के इस फैसले की हम सराहना करते हैं. क्योंकि ये योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही और ऐसे में जरूरी है की भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जाए और पिछली सरकारों में जिन अधिकारियों के द्वारा द्वारा इस तरह की धांधली की गई, उनके ऊपर भी जांच बैठाई जाए. पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर होता था बंदरबांट: राकेश त्रिपाठी राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में मदरसों के नाम पर जमकर बंदरबांट हुई. मदरसों में तमाम अनियमितताएं थी. मदरसों को सरकार का धन जाता था. लेकिन, वह कभी भी भविष्य संवारने के लिए नहीं लगता था.More Related News